अमेरिकी फेडरल
रिजर्व की आज
से अहम बैठक
शुरू होने जा
रही है। दो
दिनों तक चलने
वाली इस बैठक
से हालांकि कोई
खास उम्मीद तो
नहीं है, लेकिन
कमोडिटी बाजार की चाल
थम सी गई
है। कॉमैक्स पर
सोना 1315 डॉलर के
पास छोटे दायरे
में सिमट गया
है। वहीं चांदी
में 20 डॉलर के
नीचे कारोबार हो
रहा है। लंदन
मेटल एक्सचेंज पर
कॉपर भी एक
हफ्ते के निचले
स्तर पर आ
गया है।
हालांकि कल
की गिरावट के
बाद कच्चा तेल
3 महीने के निचले
स्तर से संभलता
दिख रहा है।
लेकिन ऊपरी स्तर
से दबाव बना
हुआ है और
ब्रेंट का दाम
45 डॉलर
के नीचे है।
डब्ल्यूटीआई क्रूड में 44 डॉलर
के भी नीचे
कारोबार हो रहा है।
इस बीच दुनिया
में पैदावार बढ़ने
के अनुमान से
सोयाबीन में लगातार तीसरे
दिन गिरावट आई
है।
फिलहाल
एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी
गिरकर 30850 रुपये पर कारोबार कर
रहा है। चांदी
भी 0.2 फीसदी टूटकर
46380 रुपये
पर कारोबार कर
रही है। एमसीएक्स पर
कच्चा तेल 0.1 फीसदी
की मामूली बढ़त
के साथ 2930 रुपये
पर कारोबार कर
रहा है। नैचुरल
गैस 1.25 फीसदी गिरकर
181.7 रुपये
पर आ गया
है।
Today's Breaking Updates & Trials visit our sites
OR
TODAYS PROFIT SUMMARY : HNI HINDALCO 135 PUT 10500 ASHOKLEY 95 PUT(EXIT AT COST)
ReplyDeleteNifty Tips | Nifty Future Tips
If you want to get fresh content related to the trading and market news then this blog and Epic Research is a right choice for that.
ReplyDelete