शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।
सुजलॉन/आइनॉक्स विंड/मोजर बेयर
बिजली वितरण कंपनियों के लिए जल्द ही 15 फीसदी रिन्युएबल एनर्जी खरीदना जरूरी होगा। इतना ही नहीं थर्मल पावर प्लांटों को भी 10 फीसदी रिन्युएबल एनर्जी बनाना जरूरी होगा। इसके लिए सरकार इलेक्ट्रिसिटी एक्ट में बदलाव करेगी। ये जानकारी कल बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने दी। गोयल ने बताया कि इलेक्ट्रिसिटी एक्ट में बदलाव का ड्राफ्ट अंतिम चरण में है। ये ड्राफ्ट जल्द ही राज्यों के पास भेजा जाएगा। संशोधन के लिए विधेयक को संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा।
टाटा स्टील
टाटा स्टील के यूके बिजनेस को बेचने का प्लान टालने की संभावना है। आज बोर्ड बैठक में इस बाबत कोई फैसला हो सकता है।
साउथ इंडिया बैंक, 8के माइल्स
आज साउथ इंडिया बैंक, 8के माइल्स के नतीजे आएंगे। जबकि सोमवार को इंडसइंड बैंक के नतीजे आने वाले हैं।
डीएलएफ
डीएलएफ साइबर सिटी में प्रोमोटर के हिस्से के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है।
Today's Breaking Updates visit our sites
OR
Share market can create loss also along with huge profit. To reduce the loss in investment, Epic Research provides accurate share market tips. Join Epic Research and secure your future.
ReplyDelete