कमोडिटी बाजार
में आज सबसे
ज्यादा एक्शन सोने
और चांदी में
दिख रहा है।
घरेलू बाजार में
सोने का दाम
करीब 0.5 फीसदी और
चांदी में करीब
1 फीसदी की गिरावट
आई है। दरअसल
ग्लोबल मार्केट में
सोने और चांदी
की कीमतों में
गिरावट बढ़ गई
है। फिलहाल एमसीएक्स पर
सोने का भाव
30750 रुपये
के आसपास नजर
आ रहा है।
वहीं चांदी 46000 रुपये पर
आ गई है।
वहीं कच्चे
तेज में भारी
उठापटक हो रहा
है। ग्लोबल मार्केट में
क्रूड का दाम
2 महीने के निचले
स्तर पर लुढ़क
गया है। हालांकि घरेलू
बाजार में कमजोर
रुपये से कच्चे
तेल को सपोर्ट
मिला है। एमसीएक्स पर
कच्चा तेल पर
0.5 फीसदी
से ज्यादा बढ़कर
2980 रुपये
पर कारोबार कर
रहा है। साथ
ही नैचुरल गैस
भी 0.5 फीसदी की
तेजी के साथ
188.2 रुपये
पर कारोबार कर
रहा है।
बेस मेटल्स
में बढ़त के
साथ कारोबार देखने
को मिल रहा
है। एमसीएक्स पर
कॉपर 0.3 फीसदी बढ़कर
334.5 रुपये
पर कारोबार कर
रहा है। निकेल
1 फीसदी की मजबूती
के साथ 703 रुपये
पर कारोबार कर
रहा है। एल्युमिनियम में
0.5 फीसदी
की तेजी आई
है, जबकि लेड
1.3 फीसदी
उछलकर 124.5 रुपये के पार
निकल गया है।
जिंक 0.5 फीसदी की
तेजी के साथ
151.8 रुपये
पर पहुंच गया
है।
Today's Breaking Updates & Trials visit our sites
OR
No comments:
Post a Comment