Friday, July 22, 2016

Commodity Updates - सोने में तेजी बरकरार, क्या करें 22 JULY




यूरोप में राहत पैकेज की उम्मीद में कल सोने में तेजी आई थी जो आज भी बरकरार है। हालांकि घरेलू बाजार में सुस्ती है। इस बीच अमेरिकी इकोनॉमी के काफी अच्छे आंकड़ों के बावजूद इस साल वहां ब्याज दरें बढ़ने की उम्मीद कम हो गई है। इस बीच कच्चे तेल में गिरावट बढ़ गई है घरेलू बाजार में कच्चे तेल का दाम दाम 0.5 फीसदी फिसल गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुस्ती का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। बेस मेटल्स की बात करें तो एल्यूमिनियम को छोड़कर सभी मेटल फिसल गए हैं। कॉपर और निकेल में गिरावट ज्यादा दिख रही है।

उधर सेबी में कमोडिटी डेरिवेटिव एडवायजरी कमेटी की आज अहम बैठक है। माना जा रहा है कि इस बैठक में कमोडिटी में ऑप्शन ट्रेडिंग पर आम सहमति बन सकती है। सूत्रों के मुताबिक एग्री और नॉन एग्री में से तीन-तीन कमोडिटी में ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू करने का प्रस्ताव है। जिसमें सोना, चांदी और क्रूड के अलावा एग्री कमोडिटी में सोयाबीन, सोया तेल और ग्वार का नाम शामिल है। कमेटी अगर इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे देती है तो कमोडिटी एक्सचेंज ऑप्शन ट्रेडिंग भी शुरू कर सकते हैं। हालांकि सूत्रों से ये भी जानकारी मिली है कि कमेटी के कई सदस्य मौजूदा  समय में ऑप्शन ट्रेडिंग के खिलाफ हैं। ऐसे में आज की बैठक काफी अहम मानी जा रही है।

Today's Breaking Updates & Trials visit our sites 
                                                                                                                                          OR


2 comments:

  1. The accuracy is a main factor you should check out in trading tipsNifty Futures Tips and information available in this blog is genuine and correct.

    ReplyDelete

Tricks and Tips