रिटर्न के मामले में चांदी सोने को पीछे छोड़ चुकी है। ब्रेक्सिट के बाद 3 साल का ऊपरी स्तर छूने के बावजूद सोना इस साल जनवरी से अबतक 25 फीसदी ही बढ़ सका है, जबकि चांदी का दाम 30 फीसदी उछल गया है। ग्लोबल मार्केट में चांदी 1.5 के ऊपरी स्तर पर पहुंच चुकी है और आज कॉमैक्स पर ये 18 डॉलर प्रति औंस के ऊपर कारोबार कर रही है। हालांकि सोने में अब लगातार गिरावट का रुख है। दरअसल चांदी इंडस्ट्रियल कमोडिटी भी है ऐसे में बेस मेटल्स की चाल का भी असर चांदी पर पड़ता है। हालांकि कल 50 डॉलर के पार जाने के बाद ब्रेंट क्रूड में गिरावट शुरू हो गई है और इसका दाम करीब 1 फीसदी गिर गया है। दरअसल नाइजीरिया से प्रोडक्शन सुधरने की खबरें आ रही हैं।
इस बीच बेस मेटल्स में तेजी आई है। एलएमई पर कॉपर का दाम पिछले 2 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। जबकि जिंक एक साल के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये में आज रिकवरी देखी जा रही है।
एमसीएक्स पर सोना 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 31165 रुपये के आसपास दिखाई दे रहा है। वहीं चांदी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 43146 रुपये के आसपास दिख रही है। जबकि कच्चा तेल 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 3346 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं नैचुरल गैस 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 190 रुपये के पार दिख रहा है।
Today's Breaking Updates visit our sites
OR
No comments:
Post a Comment