Tuesday, July 5, 2016

Commodity Updates - सोने-चांदी में गिरावट, क्या करें 05 July



ब्रेक्सिट के बाद से सबसे शानदार रिटर्न देने के बाद चांदी में आज गिरावट आई है और साथ ही सोने पर भी दबाव बढ़ गया है। फिलहाल एमसीएक्स पर चांदी 1.8 फीसदी की गिरावट के साथ 47400 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है। सोना 0.5 फीसदी गिरकर 31630 रुपये पर आ गया है। ब्रेक्सिट यानि 23 जून के बाद से चांदी में जहां 12 फीसदी की तेजी आ चुकी है, वहीं सोना करीब 6 फीसदी चढ़ चुका है। इस दौरान डॉलर में भी करीब 1.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

इस बीच कल की तेजी के बाद बेस मेटल्स भी दबाव में आ गए हैं। एमसीएक्स पर एल्युमिनियम 0.15 फीसदी गिरकर 110.6 रुपये पर कारोबार कर रहा है। कॉपर 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 331.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल और लेड की चाल सपाट है, जबकि जिंक 0.25 फीसदी लुढ़ककर 142.1 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

कच्चे तेल में आज तेज गिरावट आई है और ब्रेंट का दाम 50 डॉलर के नीचे आ गया है। हालांकि नैचुरल गैस आज मजबूत है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.8 फीसदी फिसलकर 3250 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 196.8 रुपये पर कारोबार कर रहा है।


Today's Breaking Updates visit our sites 
                                                                                                                                                    OR
https://www.capitalheight.com/freetrial.php


1 comment:

  1. Above news is regarding MCX commodity is very important for stock market investors. Market movements can occur at anytime. Investors should prepare for that. Epic Research helps investors to cope up with movements.

    ReplyDelete

Tricks and Tips