सरकारी
दबाव के बावजूद
बैंक ऑफ जापान
ने ब्याज दरों
में कोई बदलाव
नहीं किया। ऐसे
में सोना अपने
कल के स्तर
के आसपास ही
कारोबार कर रहा है।
हालांकि चांदी का दाम
करीब 0.5 फीसदी बढ़
गया है।
कच्चे
में दबाव बरकरार
है। आज कारोबार के
शुरुआत में नायमैक्स पर
क्रूड का दाम
41 डॉलर
के भी नीचे
फिसल गया था।
वहीं ब्रेंट में
फिलहाल 42.5 डॉलर के
आसपास कारोबार हो
रहा है। पिछले
एक महीने में
कच्चे तेल की
कीमतों में करीब
20 फीसदी
की गिरावट आ
चुकी है। दरअसल
सप्लाई बढ़ने और
मांग में कमी
से क्रूड की
कीमतों पर दबाव
बढ़ता जा रहा
है।
इस
बीच लंदन मेटल
एक्सचेंज पर बेस मेटल्स
में बेहद छोटे
दायरे में कारोबार हो
रहा है। हालांकि इस
महीने के दौरान
निकेल में सबसे
ज्यादा करीब 12 फीसदी
की तेजी आई
है। कॉपर लगातार
दूसरे महीने बढ़त
बनाने में कामयाब
होता दिख रहा
है। आज डॉलर
के मुकाबले रुपये
में बेहद छोटे
दायरे में करोबार
हो रहा है।
1 डॉलर की कीमत
67 रुपये
के पास है।
Today's Breaking Updates & Trials visit our sites
OR
Epic research Commodity Tips for todays SELL SILVER BELOW 47320 TG1 47220 TG2 47070 TG3 46870 SL ABOVE 47480
ReplyDelete