Wednesday, July 20, 2016

Commodity Updates :- सोने और चांदी की चमक फीकी, कच्चे तेल में गिरावट बढ़ी 20 July

 

कच्चे तेल में गिरावट बढ़ गई है। कल करीब 1.5 फीसदी टूटने के बाद आज भी बिकवाली हावी है। ब्रेंट क्रूड का दाम 47 डॉलर के भी नीचे गया है। अमेरिका में भंडार बढ़ने के अनुमान से कीमतों पर दबाव है। आज अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की इन्वेंट्री रिपोर्ट भी आएगी। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.25 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 3095 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस भी 0.25 फीसदी गिरकर 183.9 रुपये पर नजर रहा है।

इस बीच सोने और चांदी की चाल थम गई है। घरेलू बाजार में चांदी 47000 रुपये के नीचे गई है। एमसीएक्स पर चांदी 0.7 फीसदी टूटकर 46830 रुपये के आसपास नजर रही है। एमसीएक्स पर सोना 0.15 फीसदी गिरकर 30970 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स में चौतरफा गिरावट आई है। घरेलू बाजार में लेड को छोड़ सभी मेटल गिरावट के साथ करोबार कर रहे हैं। एमसीएक्स पर कॉपर करीब 0.5 फीसदी टूटकर 332.8 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल करीब 1 फीसदी से ज्यादा लुढ़ककर 701.9 रुपये पर गया है। एल्युमिनियम में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि लेड 0.2 फीसदी बढ़ा है और जिंक 0.2 फीसदी तक गिरा है।

Today's Breaking Updates & Trials visit our sites 
                                                                                                                                          OR

1 comment:

  1. Genuine news helps to do effective trading for big profit and you can get live updated market news from various blogs and websites which provide relevant information along with Stock Tips.

    ReplyDelete

Tricks and Tips