Saturday, July 23, 2016

Commodity Updates - ग्लोबल संकेतों से महंगा हुआ सोना, चांदी 46 हजार के पार .


नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट में जारी मजबूती और घरेलू बाजार में ज्वैलर्स की खरीददारी से सोने की कीमतों में आज तेजी का रुख देखने को मिला। वहीं चांदी को भी मजबूत इंडस्ट्रियल डिमांड का सपोर्ट मिला।

 हाजिर बाजार में सोना 120 रुपये बढ़कर 30,770 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 500 रुपए की तेजी के साथ 46,200 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। इंडस्ट्रियल यूनिट और कॉइन मेकर्स की खरीददारी से चांदी में तेजी का रुख रहा। सोने की कीमतों में तेजी ईसीबी के उस बयान के बाद देखने को मिली जिसमें यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने स्टिमुलस पैकेज जारी रखने के संकेत दिए थे। ईसीबी ने कहा कि जरूरत के हिसाब से स्टिमुलस पैकेज बढ़ाया जाएगा। जिसके बाद गोल्ड कीमतों में बढ़त देखने को मिली। 

ग्लोबल मार्केट में सोना 1.17 फीसदी बढ़कर 1331 डॉलर प्रति औंस और चांदी 1.88 फीसदी बढ़कर 19.74 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। दिल्ली हाजिर बाजार में सोना 99.9 कैरेट 120 रुपए बढ़कर 30,770 और 99.5 कैरेट सोना 30,620 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हांलाकि सोवरन गोल्ड 23,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहा। 

सोने की तरह चांदी भी 500 रुपए बढ़कर 46,200 रुपए प्रति किलो पहुंच गई। वहीं चांदी के सिक्कों कीमत फ्लैट रही। चांदी के 100 सिक्कों की कीमत खरीददारी के लिए 73 हजार और बिकवाली के लिए 74 हजार रुपए रही।

Today's Breaking Updates & Trials visit our sites 
                                                                                                                                          OR

No comments:

Post a Comment

Tricks and Tips