
सोने में मजबूती का रुख बरकरार है। कॉमैक्स पर सोना 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 1360 डॉलर पर पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी में तो जबरदस्त उछाल आया है। कॉमैक्स पर चांदी का भाव 21 डॉलर के पार पहुंच गया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की चाल सुस्त नजर आ रही है। ब्रेंट क्रूड का भाव 50.3 डॉलर पर नजर आ रहा है, जबकि नायमैक्स पर क्रूड 49 डॉलर के आसपास है।
फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.75 फीसदी बढ़कर 31700 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 3.5 फीसदी से ज्यादा की जोरदार तेजी के साथ 47240 रुपये पर पहुंच गई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.7 फीसदी उछलकर 3290 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। हालांकि नैचुरल गैस 2 फीसदी से ज्यादा गिरकर 195 रुपये पर आ गया है।
बेस मेटल्स में बढ़त देखने को मिल रही है। एल्युमिनियम की चाल सपाट है, लेकिन कॉपर 0.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 335 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है जबकि निकेल 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 673.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.15 फीसदी बढ़कर 125.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 144.6 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
Today's Breaking Updates visit our sites
OR

You can trade in a better way with the help of tips provided by the expert advisers or the special Stock Futures Tips.
ReplyDelete