Thursday, July 7, 2016

Commodity Updates - घरेलू बाजार में सोना 28 महीने की ऊंचाई पर 07 JULY



घरेलू बाजार में सोने का दाम पिछले 28 महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है। वायदा में सोना 32000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम 1370 डॉलर के स्तर को छू चुका है। दरअसल कल फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक का ब्यौरा जारी हुआ था, जिसमें कहा गया है कि ब्रेक्सिट के असर का आंकलन के बाद ही अब अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ाई जाएंगी। ऐसे में सोने को सपोर्ट मिला है। हालांकि इस बढ़त के साथ ही एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग में गिरावट भी शुरू हो गई है, जो फिलहाल 982.44 टन के स्तर पर है।

कच्चे तेल में भी तेजी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 3220 रुपये पर कारोबार कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव बढ़ने से कीमतों को सपोर्ट मिला है। ब्रेंट क्रूड का भाव 49 डॉलर के आसपास है, जबकि नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 47.5 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ 189.6 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स में कॉपर समेत सभी मेटल में गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.3 फीसदी गिरकर 323.35 रुपये पर आ गया है। निकेल 2.25 फीसदी की जोरदार गिरावट के साथ 665.7 रुपये पर आ गया है, जबकि एल्युमिनियम में 0.15 फीसदी की मामूली कमजोरी आई है। लेड 0.3 फीसदी लुढ़ककर 123.65 रुपये पर आ गया है। जिंक 0.3 फीसदी गिरकर 142.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है।


Today's Breaking Updates visit our sites 
                                                                                                                                          OR

No comments:

Post a Comment

Tricks and Tips