नई दिल्ली। सोने की कीमतें तीन साल के उच्चतम स्तर के आसपास बनी हुई हैं। हाल में सोना 31 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर के पार भी चला गया था। कीमतों में तेजी के साथ सोने में खरीददारी भी बढ़ी है। इसकी वजह सोने के और महंगे होने का अनुमान मानी जा रही है। ऐसे में ज्वैलर्स ने भी डिस्काउंट देना बंद कर दिया है।
कीमतें बढ़ने के डर सोना खरीद रहे हैं
लोग पीसी ज्वैलर्स के एमडी बलराम गर्ग ने बताया कि पिछले महीने के मुकाबले इस महीने बिक्री ज्यादा है, क्योंकि आगे गोल्ड कीमतें बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। दिवाली तक सोने की कीमतें 35 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम होने का अनुमान लगाया जा रहा है। गर्ग ने बताया कि फिलहाल हम कोई डिस्काउंट नहीं दे रहे हैं।
निवेश और शादी के लिए खरीद रहे हैं सोना
गीताजंलि जेम्स के एमडी मेहुल चोकसी ने बताया कि गोल्ड कीमतें बढ़ने का पॉजिटिव असर हुआ है। गोल्ड खरीददारी का सेंटीमेंट सुधरा है। शादियों का सीजन आने वाला है। ऐसे में लोग अभी से सोना खरीददकर रखना चाहते हैं। इसके अलावा निवेश के लिए भी लोग सोना खरीद रहे हैं।
Today's Breaking Updates visit our sites
OR
Epic Research offers commodity market updates here for the ease of investors. Follow Epic Research and get daily updates of stock market.
ReplyDelete