Thursday, July 28, 2016

Commodity Updates - फेड ने नहीं बढ़ाईं दरें, सोने में तेजी 28 JULY




अमेरिका में फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें नहीं बढ़ाईं और इसके बाद से सोने में जोरदार तेजी आई है। कॉमैक्स पर सोने का दाम 1340 डॉलर के पास चला गया। इसका असर घरेलू बाजार पर भी दिखा है। एमसीएक्स पर सोना 31000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। चांदी में भी भारी तेजी आई है और इसका दाम करीब 900 रुपये उछल गया है। एमसीएक्स पर चांदी का भाव 48000 रुपये के बेहद करीब पहुंच गया है।

वहीं कल की गिरावट के बाद आज कच्चे तेल में रिकवरी आई लौटी है, लेकिन भाव अभी भी 3 महीने के निचले स्तर पर बने हुए हैं। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.25 फीसदी बढ़कर 2840 रुपये के आसपास नजर रहा है। हालांकि नैचुरल गैस करीब 0.5 फीसदी लुढ़ककर 180 रुपये के आसपास नजर रहा है।

बेस मेटल में कॉपर और निकेल का दाम करीब 1 फीसदी बढ़ गया है, दूसरे मेटल्स भी बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। आज अमेरिका में बेरोजगारी के साप्ताहिक आंकड़े आने वाले हैं और इससे पहले डॉलर कमजोर हो गया है, जिससे रुपये को काफी सपोर्ट मिला है।


Today's Breaking Updates & Trials visit our sites 
                                                                                                                                          OR
 




1 comment:

  1. If you have any doubts regarding trading then you can clear all the doubts and get update information about trading from Epic Research.

    ReplyDelete

Tricks and Tips