ग्लोबल मार्केट में
सोने का दाम
पिछले 3 हफ्ते के
निचले स्तर पर
फिसल गया है।
हालांकि निचले स्तर से
हल्की रिकवरी दिख
रही है लेकिन
यूरोपीय सेंट्रल बैंक के ब्याज
दरों पर फैसले
से पहले बेहद
छोटे दायरे में
कारोबार हो रहा है।
कॉमैक्स पर इसका दाम
1316 डॉलर
के पास है।
इसके साथ ही
चांदी में तेज
गिरावट आई है
और ये करीब
350 रुपये
नीचे कारोबार कर
रही है। हालांकि पिछले
दिनों की गिरावट
के बाद कच्चे
तेल में तेजी
आई है और
इसका दाम करीब
आधे परसेंट बढ़
गया है। ब्रेंट
में 47 डॉलर के
ऊपर कारोबार हो
रहा है। दरअसल
कल ईआईए की
इन्वेंट्री रिपोर्ट आई थी जिसमें
कहा गया है
कि अमेरिका में
क्रूड का भंडार
23 लाख
बैरल गिर गया
है। वहीं बेस
मेटल्स में उठापटक
जारी है। कॉपर
में रिकवरी है।
जबकि जिंक पर
दबाव है। वहीं
निकेल का जुलाई
वायदा 0.8 फीसदी बढ़त
के साथ 715 रुपये
के आसपास दिख
रहा है।
एमसीएक्सस पर
कच्चा तेल 0.25 फीसदी
की बढ़त के
साथ 3108 रुपये पर
दिख रहा है।
जबकि नैचुरल गैस
0.7 फीसदी
घटकर 180 रुपये के
नीचे दिख रही
है। वहीं सोना
हल्की बढ़त के
साथ 30745 रुपये के आसापस
कारोबार कर रहा है।
जबकि चांदी 0.5 फीसदी
की कमजोरी के
साथ 45855 रुपये के आसपास
नजर आ रही
है।
Today's Breaking Updates & Trials visit our sites
OR
Indian as well as global commodity market can fluctuate on daily basis. Daily market updates are needed to know the current market updates. Epic Research offers time to time updates of Indian as well as global market.
ReplyDelete