फेडरल
रिजर्व की बैठक
का आज दूसरा
और अंतिम दिन
है। भारतीय समयानुसार देर
रात 11:30 बजे बैठक का
फैसला आएगा। हालांकि तब
तक घरेलू कमोडिटी बाजार
बंद हो गया
होगा, लेकिन ग्लोबल
मार्केट में इससे पहले
काफी दबाव में
कारोबार हो रहा है।
चांदी का दाम
करीब 0.5 फीसदी गिर
गया है और
सोना कल के
लेवल यानि 1315 डॉलर
के आसपास कारोबार कर
रहा है। इस
बीच लंदन मेटल
एक्सचेंज पर कॉपर में
भी सुस्ती बनी
हुई है।
मॉर्गन
स्टैनली ने कच्चे तेल
को 35 डॉलर तक
गिरने का अनुमान
दिया है। गौर
करने वाली बात
ये है कि
गोल्डमैन सैक्स और दूसरी
एजेंसियों से अलग हटकर
मॉर्गन स्टैनली ने
कहा है कि
कच्चे तेल में
मौजूदा स्तर से
करीब 20 फीसदी की
और गिरावट आ
सकती है। इस
बीच भारतीय मौसम
विभाग ने आज
से गुजरात के
कई इलाकों में
भारी बारिश का
अनुमान दिया है।
अब तक राज्य
में सामान्य से
करीब 50 फीसदी कम
बारिश हुई है।
ऐसे में खास
तौर से कपास
की खेती पर
असर पडा है।
फिलहाल
एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी
की गिरावट के
साथ 30835 रुपये पर कारोबार कर
रहा है। चांदी
0.25 फीसदी
से ज्यादा टूटकर
46250 रुपये
के नीचे आ
गई है। एमसीएक्स पर
कच्चा तेल 0.15 फीसदी
फिसलकर 2900 रुपये के
आसपास नजर आ रहा है। नैचुरल
गैस 1.25 फीसदी लुढ़ककर 180 रुपये
के नीचे आ
गया है।
Today's Breaking Updates & Trials visit our sites
OR
If you are continuously getting loss in trading then you need to have some expert guidance for the advisor from Epic Research.
ReplyDelete