Monday, July 4, 2016

Commodity Updates - सोने-चांदी में तेजी बरकरार, कॉपर में मामूली गिरावट. 04 JULY




नई दिल्ली। ग्लोबल और घरेलू दोनों मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी बरकरार है। ग्लोबल मार्केट में सोना 1350 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच चुका है। तो वहीं चांदी की कीमतों में भी तेजी का रुख है और यह 21 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है। घरेलू मार्केट में एमसीएक्स पर सोना 0.75 फीसदी बढ़कर 31700 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 3.5 फीसदी से ज्यादा की जोरदार तेजी के साथ 47, 40 रुपए पर पहुंच गई है।

क्रूड में तेजी

घरेलू मार्केट में एमसीएक्स पर क्रूड में 0.7 फीसदी की तेजी है। 0.7 फीसदी की तेजी के साथ यह 3290 रुपए पर पहुंच गया है। हालांकि नैचुरल गैस 2 फीसदी से ज्यादा गिरकर 195 रुपए पर आ गया है। वहीं बेस मेटल्स में बढ़त देखने दर्ज की जा रही है। कॉपर 0.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 335 रुपए पर पहुंच चुका है। वहीं निकेल भी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 673 रुपए पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.15 फीसदी बढ़कर 125.2 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 144.6 रुपए पर कारोबार कर रहा है। 

एग्री कमोडिटी में मामूली बढ़त

 एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर सोया तेल 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 640 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं एमसीएक्स पर कॉटन 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 20,460 रुपए पर पहुंच गया है

Today's Breaking Updates visit our sites 
                                                                                                                                                          OR
https://www.capitalheight.com/freetrial.php

1 comment:

  1. There are so many blogs available form which you can get relevant market news and Stock Futures Tips are best for trading.

    ReplyDelete

Tricks and Tips