Friday, November 25, 2016

Top Stocks For Today--इन शेयरों पर ध्यान तो जरा, भर जाएगा आपका खजाना



एचडीएफसी सिक्योरिटीज में हेड ऑफ सेल्स, पराग ठक्कर का कहना है कि जब भी किसी भी सेक्टर का बुरा दौर चल रहा है, तो उस सेक्टर के शेयरों में जरूर खरीदारी करनी चाहिए। कभी मेटल में 200 रुपये के भाव पर मॉयल में खरीदारी की सलाह दी है, और आज इसका भाव 350 रुपये के आसपास है। लिहाजा बुरे माहौल में किया गया निवेश आगे चलकर अच्छे रिटर्न देने का पूरा दमखम जरूर रखता है। हालांकि, अभी मौजूदा माहौल में मेटल में ज्यादा तेजी की रणनीति बनाने की सलाह नहीं होगी। लेकिन मेटल में नाल्को में खरीदारी की जा सकती है, क्योंकि यहां ज्यादा तेजी देखने को नहीं मिली है।
नोटबंदी पर मोदी जी ने साधा निशाना 
Click Here: goo.gl/GtwNa6

पराग ठक्कर के मुताबिक आईटी सेक्टर में अभी छोटी तेजी दिख चुकी है। साथ ही यूस बैंकिंग के मुनाफे में बढ़त दिखी है जिससे आगे आईटी पर खर्च बढ़ने के आसार हैं। वहीं हाल में टीसीएस की कमेंटरी काफी पॉजिटिव रही थी, ऐसे में अगर आईटी शेयरों में पोजीशन है तो उसे जरूर बनाए रखें। एचसीएल टेक का 12-14 फीसदी की ग्रोथ का गाइडेंस है, जो काफी अच्छा कहा जा सकता है। लिहाजा आईटी शेयरों में एचसीएल टेक में निवेश करना सुरक्षित दांव हो सकता है। आईटी शेयरों में टीसीएस पर भी फोकस किया जा सकता है।


पराग ठक्कर ने कहा कि शहरी इलाकों में घरों के निर्माण में सुस्ती रहने का अनुमान है, जबकि ग्रामीण इलाकों में भी 1-2 तिमाहियों तक यही स्थिति बनी रह सकती है। हालांकि 1-2 तिमाहियों के बाद ग्रामीण इलाकों में इंफ्रा से जुड़ी गतिविधियों में तेजी देखने को मिल सकती है। इस लिहाज से सीमेंट शेयरों में ग्रासिम पर फोकस करना चाहिए।

For Free Trading Tips Click Here:
Give a Missed Call at "830-630-830-8"


वहीं ऑटो सेक्टर पर अपनी राय देते हुए पराग ठक्कर ने कहा कि 15 दिसंबर के बाद डॉलर की तेजी थम सकती है, ऐसे में एफआईआई की बिकवाली भी रुक जाएगी। नोटबंदी से ऑटो शेयरों में काफी करेक्शन देखने को मिला है, ऐसे में मौजूदा स्तरों पर ऑटो शेयरों में खरीदारी करने का काफी अच्छा मौका नजर आ रहा है। हालांकि ऑटो शेयरों में एक साथ सारा पैसा ना डालें, बल्कि हर गिरावट पर धीरे-धीरे निवेश की रणनीति अपनाएं। ऑटो शेयरों में मारुति सुजुकीहीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो में निवेश करने का अच्छा मौका है।



No comments:

Post a Comment

Tricks and Tips