दिसंबर अंत तक डॉलर के मुकाबले रुपया 70 तक टूटेगा!
डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी बढ़ गई है और ये रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया है। फिलहाल डॉलर के मुकाबले रुपया 68.70 के आसपास कारोबार कर रहा है। दिग्गज एजेंसियों ने रुपये में और कमजोरी बढ़ने की आशंका जताई है। डॉएश बैंक ने कहा है दिसंबर के अंत तक डॉलर की कीमत 70 रुपये तक जा सकती है। वहीं बार्कलेज ने भी रुपये को 70 तक टूटने का अनुमान दिया है। सीएलएसए को भी लगता है कि डॉलर की कीमत 70 रुपये तक जाने की पूरी संभावना है।
डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी बढ़ गई है और ये रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया है। फिलहाल डॉलर के मुकाबले रुपया 68.70 के आसपास कारोबार कर रहा है। दिग्गज एजेंसियों ने रुपये में और कमजोरी बढ़ने की आशंका जताई है। डॉएश बैंक ने कहा है दिसंबर के अंत तक डॉलर की कीमत 70 रुपये तक जा सकती है। वहीं बार्कलेज ने भी रुपये को 70 तक टूटने का अनुमान दिया है। सीएलएसए को भी लगता है कि डॉलर की कीमत 70 रुपये तक जाने की पूरी संभावना है।
आज के परिणाम
Manpasand Beverages Q2 FY17 PAT jumps 25% YoY
अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे
हमें मिस्ड कॉल भी कर सकते हे :830-630-830-8
दरअसल अमेरिका में अगले महीने ब्याज दरें बढ़ने की संभावना बढ़कर 94 फीसदी पर चली गई है, ऐसे में डॉलर 14 साल की ऊंचाई पर है। अमेरिका में इकोनॉमी के अच्छे आंकड़ों से भी डॉलर को सपोर्ट मिला है, जबकि नोटबंदी से घरेलू बाजार में रुपये पर दोहरा दबाव है।
No comments:
Post a Comment