Tuesday, November 22, 2016

Stock Market Breaking News - कहा लगाए दाव आज स्टॉक मार्किट में , जानिए हमारे एक्सपर्ट्स के ध्वारा

स्टॉक 20-20 
हम आपको उन 20 स्टॉक्स के बारे में जानकारी देंगे जिनमें आज ट्रेडिंग कर के आप कमा सकते हैं मुनाफा। भले ही वो शेयर चढ़े या लुढ़के आपको फायदा देकर ही जाएंगे। यानी 20 शेयरों में आज खरीदने या बेचने पर सलाह। 
स्टॉक 20-20 : https://www.capitalheight.com/blog
For details visit us @  
Give a Missed Call at "830-630-830-8"
रुपये में मामूली बढ़त, 3 पैसे सुधरकर 68.13 पर खुला 
डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज मामूली बढ़त के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 3 पैसे की बढ़त के साथ 68.13 के स्तर पर खुला है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया कल 3 पैसे की कमजोरी के साथ 68.16 के स्तर पर सपाट बंद हुआ है। वहीं पिछले हफ्ते शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे टूटकर 68.12 के स्तर पर बंद हुआ था।  
दिसंबर तक स्टॉक मार्केट पर बना रहेगा प्रेशर, ऐसे बनाएं निवेश की स्ट्रैटजी 
नोट बंदी के ऐलान के बाद से स्टॉक मार्केट में लगातार दबाव बना हुआ है। कैश की किल्लत से मांग में गिरावट के बाद कई रिसर्च रिपोर्ट में जीडीपी ग्रोथ के टार्गेट घटाए गए हैं। छोटी अवधि में ग्रोथ सुस्त होने की वजह से स्टॉक मार्केट पर दबाव बन गया है। डॉएचे बैंक ने सेंसेक्स को लेकर अपने टार्गेट घटाए हैं। जाऩिए गिरावट की संभावनाओं के बीच क्या हो मार्केट में निवेश की रणनीति  
  • डॉएचे बैंक ने घटाया सेंसेक्स का टार्गेट 
  • नोट बैन से ग्रोथ में कमी का अनुमान 
  • म्युचुअल फंड्स के जरिए निवेश से फायदा

No comments:

Post a Comment

Tricks and Tips