एशियाई
बाजार मजबूत,
एजीएक्स
निफ्टी
0.7% ऊपर
अच्छे ग्लोबल सेंकेतों के साथ ही आज एशियाई बाजारों में भी बढ़त के साथ कारोबार होता दिख रहा है। एजीएक्स निफ्टी 0.75 फीसदी मजबूती के साथ करोबार कर रहा है। वहीं निक्केई करीब 60 अंक ऊपर दिख रहा है। उधर मुनाफावसूली के चलते क्रूड में कमजोरी देखने को मिली। क्रूड के उत्पादन कटौती पर मतभेद गहरा गया है। ईरान, इराक उत्पादन कटौती से सहमत नहीं है।जापान का निक्केई 0.3 फीसदी बढ़कर 18165 के स्तर के करीब दिख रहा है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स 0.5 फीसदी बढ़कर 2835 के स्तर के ऊपर दिख रहा है।
आज की ट्रेडिंग टिप्स के लिए कॉल करे
"830-630-830-8"
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल फिसला, सोना संभला
ओपेक बैठक से पहले तेल उत्पादक देशों के बीच मतभेद गहरा गया है। ईरान और इराक ने उत्पादन कटौती पर असहमति जताई है जिसके चलते क्रूड में गिरावट आई है और ब्रेंट क्रूड फिलहाल 49 डॉलर के उपर ट्रेड कर रहा है। वहीं सोने में स्थिरता बनी हुई है।
No comments:
Post a Comment