शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।
बॉम्बे रेयॉन फैशंस
बॉम्बे रेयॉन फैशंस ने लेनदारों को 165.88 रुपये प्रित शेयर के भाव पर 4.66 करोड़ शेयर जारी किए हैं। जिससे कंपनी में प्रोमोटरों की हिस्सेदारी घटकर 68.34 फीसदी पर आ गई है।
जेपी पावर वेंचर्स
बीना थर्मल प्लांट के ट्रांसफर पर विचार के लिए 17 जून को जेपी पावर वेंचर्स की बोर्ड बैठक होगी। 500 मेगवाट क्षमता के बीना थर्मल प्लांट को सब्सिडियरी को ट्रांसफर करने की योजना है।
कजारिया सिरामिक्स
स्टॉक स्प्लिट पर विचार के लिए कजारिया सिरामिक्स की बोर्ड बैठक होने वाली है।
वी-गार्ड
कैपिटल स्ट्रक्चर बदलने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए वी-गार्ड की बोर्ड बैठक होने वाली है।
एंड्रयू यूले
एंड्रयू यूले का बोर्ड बीओबी को 1.2 करोड़ शेयर जारी करने पर विचार करेगा। बता दें कि 18 जून को टर्म लोन के कन्वर्जन पर विचार के लिए कंपनी बोर्ड बैठक होने वाली है।
लक्स इंडस्ट्रीज
लक्स इंडस्ट्रीज के 105 करोड़ रुपये की लागत वाले दानकुनी प्लांट से काम शुरू हो गया है। दानकुनी प्रोजेक्ट से रोजाना 2 लाख फिनिश्ड प्रोडक्ट का उत्पादन होगा।
जीएसके कंज्यूमर्स
करीब 1 महीने बंद रहने के बाद जीएसके कंज्यूमर्स के पटियाला प्लांट में उत्पादन शुरू हो गया है। कर्मचारियों की हड़ताल के चलते प्लांट 21 मई से बंद था।
तेजी की ओर जाएगा बाजार, फार्मा-बैंकों पर रखें नजर
Click Here: https://www.capitalheight.com/blog/

बॉम्बे रेयॉन फैशंस ने लेनदारों को 165.88 रुपये प्रित शेयर के भाव पर 4.66 करोड़ शेयर जारी किए हैं। जिससे कंपनी में प्रोमोटरों की हिस्सेदारी घटकर 68.34 फीसदी पर आ गई है।
जेपी पावर वेंचर्स
बीना थर्मल प्लांट के ट्रांसफर पर विचार के लिए 17 जून को जेपी पावर वेंचर्स की बोर्ड बैठक होगी। 500 मेगवाट क्षमता के बीना थर्मल प्लांट को सब्सिडियरी को ट्रांसफर करने की योजना है।
कजारिया सिरामिक्स
स्टॉक स्प्लिट पर विचार के लिए कजारिया सिरामिक्स की बोर्ड बैठक होने वाली है।
वी-गार्ड
कैपिटल स्ट्रक्चर बदलने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए वी-गार्ड की बोर्ड बैठक होने वाली है।
एंड्रयू यूले
एंड्रयू यूले का बोर्ड बीओबी को 1.2 करोड़ शेयर जारी करने पर विचार करेगा। बता दें कि 18 जून को टर्म लोन के कन्वर्जन पर विचार के लिए कंपनी बोर्ड बैठक होने वाली है।
लक्स इंडस्ट्रीज
लक्स इंडस्ट्रीज के 105 करोड़ रुपये की लागत वाले दानकुनी प्लांट से काम शुरू हो गया है। दानकुनी प्रोजेक्ट से रोजाना 2 लाख फिनिश्ड प्रोडक्ट का उत्पादन होगा।
जीएसके कंज्यूमर्स
करीब 1 महीने बंद रहने के बाद जीएसके कंज्यूमर्स के पटियाला प्लांट में उत्पादन शुरू हो गया है। कर्मचारियों की हड़ताल के चलते प्लांट 21 मई से बंद था।
No comments:
Post a Comment