Wednesday, August 31, 2016

कमोडिटी बाजार: आज क्या हो आपकी रणनीति




ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम पिछले 2 महीने के निचले स्तर पर गया है। ग्लोबल मार्केट में ये 1310 डॉलर के पास है। ऐसे में घरेलू बाजार में कल इसकी कीमतें 31000 रुपये के नीचे गईं। दरअसल अमेरिका में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस पिछले 11 महीने की ऊंचाई पर जाने से डॉलर में मजबूती आई और ये तीन महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है। ऐसे में गोल्ड ईटीएफ समेत पूरी दुनिया में सोने में बिकवाली बढ़ गई। हालांकि आज हल्की रिकवरी दिखा रहा है। लेकिन कारोबार बेहद छोटे दायरे में हैं। बाजार की नजर अब शुक्रवार को अमेरिका में जारी होने वाले नॉन फार्म पेरोल आंकड़ों पर है।

इस बीच कच्चे तेल में गिरावट बढ़ गई है। डॉलर में रिकवरी के साथ-साथ अमेरिका में भंडार बढ़ने से क्रूड की कीमतों पर दोहरा दबाव पड़ा है। दरअसल कल अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया है कि अमेरिका में क्रूड का भंडार 9.2 लाख बैरल बढ़ गया है। वैसे ये इंडस्ट्री की रिपोर्ट है, सरकारी रिपोर्ट आज आएगी जिसका बाजार को इंतजार है। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपया कल के स्तर के आसपास हल्की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।


आज के मुनाफा वाले कॉल  जानने  के लिए अभी क्लिक करे और फ्री ट्रायल पाए।
 
Today's Breaking Updates & Trials visit our sites 
                                                                                                                                          OR

Stock Updates - सेंसेक्स 145 अंक ऊपर निफ्टी 8800 के करीब


ग्लोबल बाजारों से कमजोरी के संकेतों के बावजूद शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल मे तेजी नजर रही है। निफ्टी 8800 के आसपास नजर रहा है, जबकि सेंसेक्स 28465 के आसपास दिखाई दे रहा है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी अच्छी खरीद देखने को मिल रही है।

शुरुआती कारोबार में आज दिग्गज शेयरों में अच्छे रुझान दिख रहे हैं निफ्टी के आईटी इंडेक्स को छोड़कर सभी इंडेक्स मजबूती के साथ कारोबार करते दिख रहे। बाजार की मजबूती में मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों का भी अच्छा योगदान है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.53 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करते दिख रहें हैं।

बाजार में बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 19675 के स्तर पर दिखाई दे रहा है। जबकि बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ कारोबार करता दिख रहा है। आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी के पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, फार्मा, मेटल और ऑटो इंडेक्स में सबसे ज्यादा मजबूती देखने को मिल रही है।

आज के मुनाफा वाले कॉल  जानने  के लिए अभी क्लिक करे और फ्री ट्रायल पाए।
 
Today's Breaking Updates & Trials visit our sites 
                                                                                                                                          OR
Tricks and Tips