ग्लोबल मार्केट में तेजी और घरेलू बाजार में ज्वैलर्स की खरीददारी से सोना 29 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हाजिर बाजार में सोना 540 रुपए चढ़कर 31,340 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, जो 26 फरवरी 2014 के बाद का सबसे उच्चतम स्तर है। हालांकि सोने की तर्ज पर चांदी की कीमतों में तेजी देखने को नहीं मिली।
सोने में तेजी, चांदी लुढ़की
घरेलू बाजार में ज्वैलर्स की खऱीददारी से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है। हालांकि चांदी की कीमत में 220 रुपए की गिरावट देखने को मिली। हाजिर बाजार में चांदी 47,080 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई। ट्रेडर्स के मुताबिक ग्लोबल मार्केट में सेंटीमेंट मजबूत होने और डॉलर के कमजोर होने का असर सोने की कीमतों पर पड़ रहा है। दिल्ली हाजिर बाजार में 99.9 कैरेट सोना 540 रुपए बढ़कर 31,340 रुपए और 99.5 कैरेट सोना 31,190 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले सोने ने 26 फरवरी 2014 को 31,540 रुपए प्रति दस ग्राम का स्तर छुआ था।
ग्लोबल मार्केट में भी बढ़े भाव
इसके अलावा गोल्ड में सेफ हेवन मांग में भी बढ़ोतरी हुई है। ग्लोबल मार्केट में सिंगापुर में सोना 1.2 फीसदी बढ़कर 1357 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए हैं। ग्लोबल मार्केट में इस महीने सोने की कीमतें 2.8 फीसदी बढ़ी हैं।
Today's Breaking Updates & Trials visit our sites
OR