Friday, September 30, 2016

Stock Updates -- Nifty starts October Series above 8600; Sensex, Midcap Volatile

9:55 am Economy: Stage is set today for a six- member panel taking over job of setting interest rate after the government notified the new Monetary Policy Committee that will hold its first review on October 4. 
For details visit us @ 
Give a Missed Call at "989-33-582-33"
"Monetary Policy Committee (MPC) constitution under the Reserve Bank of India Act, 1934, notified," the finance ministry said. The MPC, in which three members are from the RBI and three others from the government, will target to keep inflation at 4 per cent with an upper and lower tolerance level of 2 per cent. The government, last week, had named three academics to join RBI Governor Urjit Patel, his deputy in charge of monetary policy R Gandhi and central bank executive director Michael Patra on the MPC.

9:45 am Upcoming: Bangalore-based retailer Shankara BuildPro, which is into home improvement and building products, has filed for an initial public offering to raise about Rs 450 crore. According to market sources, the company has filed the draft red herring prospectus (DRHP) with the market watchdog Sebi today and proposes to mop up between Rs 400 crore and Rs 450 crore through the sale, which will involve promoters and investors diluting their stakes to the tune of 35 percent. The proposed IPO will enable private equity firm Fairwinds, which had pumped in close to Rs 120 crore in 2011, to exit Shankara, the sources told PTI today. 

9:35 am China data: China's factory sector struggled to gain speed in September while Japanese inflation went backwards in August despite the best efforts of policymakers, underscoring the limits of stimulus in reviving world growth. Friday's unflattering figures bookmarked a week in which the IMF warned it would likely downgrade forecasts for the US economy, and the World Trade Organization slashed its outlook for global trade flows. That was unwelcome news for markets spooked by troubles at Deutsche Bank, whose US shares took a hammering on reports some hedge funds had reduced financial exposure to Germany's largest lender.

Thursday, September 29, 2016

Stock Market Updates Today- ओपेक डील को बाजार का थम्स अप, डाओ की लगी सेंचुरी

ओपेक डील को अमेरिकी बाजार का भारी थम्स अप मिला है। कल के कारोबार में डाओ जोंस ने सेंचुरी लगाकर बंदी की। एनर्जी शेयर 8 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गए। ओपेक देशों की बैठक में उत्पादन कटौती पर सहमति बन गई है। अब 30 नवंबर को होने वाली बैठक में कटौती की सीमा तय होगी। इस खबर के बाद कारोबार के दौरान क्रूड 6 फीसदी तक उछल गया।

Give a Missed Call at "989-33-582-33"

ओपेक डील से अमेरिकी बाजार चढ़ कर बंद हुए। डाओ जोंस में 110 प्वाइंट की बढ़त देखने को मिली। जबकि एनर्जी शेयर 8 महीने की ऊंचाई पर पहुंचने में कामयाब रहे। उधर प्रेसिडेंशियल बहस में हिलेरी की बढ़त से भी बाजार को सहारा मिला है। अब अगली बहस 9 अक्टूबर को होगी।

बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 110.94 अंक यानी 0.61 फीसदी बढ़कर 18339.24 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 11.44 अंक यानी 0.53 फीसदी बढ़कर 2171.37 पर और नैस्डेक 12.84 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 5318.55 पर बंद हुआ।

रुपया 2 पैसे बढ़कर 66.44 पर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपया आज हल्की मजबूती के साथ खुला है। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आज 2 पैसे की बढ़त के साथ 66.44 पर खुला है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया कल 2 पैसे की बढ़त के साथ 66.46 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 12 पैसे की बढ़त के साथ 66.48 पर बंद हुआ था।

Tuesday, September 27, 2016

Stock Updates 27-Sep-2016--Nifty Below 8,750; MCX Hits 18-Month high

Live: Sensex recovers 50 points, Nifty below 8,750; MCX hits 18-month high

BSE Sensex gains 56.75 points, or 0.20%, to 28,351.03, while the Nifty rises 23.50 points, or 0.27%, to 8,746.55
For details visit us @ 
Give a Missed Call at "989-33-582-33"
Here are the updates:
10:50am: BSE Sensex gains 56.75 points, or 0.20%, to 28,351.03, while the Nifty rises 23.50 points, or 0.27%, to 8,746.55.

10:40am: Narayana Hrudayalaya Ltd rises 9% to Rs.370 after huge block deal. Around 17.5 lakh shares of the company changed hands in a block deals. However, buyers and sellers were not known, according to Bloomberg report

10:30am: Multi Commodity Exchange Of India Ltd hit 18-month high. It rose 9.7% to Rs.1,181.35—a level last seen on 19 March 2015. The stock gained 27% in last 10 days. So far this year it gained 24.7%

10:20am: Bank of Maharashtra rises 1% to Rs.31.25. The government on Monday removed Sushil Muhnot as chairman and managing director (MD) of Bank of Maharashtra, four days ahead of his scheduled retirement.

10:10am: Indoco Remedies Ltd falls 6% to Rs.323.25 after news report said that the US food and drug regulator issued form 483 with six observations for Goa plant II & III. Six observations cover quality & production systems, facilities and Six observations cover equipment & post-market reporting.

10:00am: IRB Infrastructure Developers Ltd rises 2.2% to Rs 262.15 after the company got letter of intent from NHAI for Udaipur to Gujarat border 6-laning project -Estimated cost of project at Rs 2,100 crore; concession period 21 years.

Monday, September 26, 2016

Commodity Updates 26-Sep-2016

Crude oil prices under pressure ahead of Algiers' talks  
For details visit us @ 
Give a Missed Call at "989-33-582-33"
Crude oil prices will be very sensitive to any shift in consensus regarding a potential co-ordinated output  freeze agreement as OPEC members gather in Algiers this week on the sidelines of an energy conference. The market got carried away last week after rumours that Saudi Arabia and Iran were making progress in agreeing to freeze production, pushing the West Texas Intermediate as high as $46.55 a barrel. However, it did not take long before investors reverse bets as they realised most members were not ready to give up market shares, especially after collapsing price have sent government revenue south. Crude oil prices corrected sharply with the WTI and Brent crude falling roghly 5% on Friday. All oil producers want higher prices to shore up revenue but nobody want to take the cut, it’s a game of chicken.

Most market participants do not expect an agreement at this week OPEC informal meeting. However, prices will remain highly sensitive to any news regarding a potential as it would lay the foundations for a potential agreement at the upcoming official OPEC meeting that will be held on November 30th. Given the market pessimism, the risk is definitely skewed to the upside.

Saturday, September 24, 2016

Nifty Outlook (26th Sep. to 30th Sep 2016)

Nifty Outlook (26th Sep. to 30th Sep 2016) 
For details visit us @ 
Give a Missed Call at "989-33-582-33"
Stock Market Strategy
Nifty Maintain uptrend since last 7 month and major trend of Nifty is bullish. On last week market move in sideway trend and waited for Federal Reserve Bank (FOMC) Interest Rate Decision. After No Change in interest rate India market open with bullish Sentiments. On Daily chart nifty move in sideways trend and move upside with support of major trend line. On upcoming week nifty may open with GAP UP and may continue its uptrend, near resistance is 8895 level if nifty breaks this level so it may goes up to next major resistance level which is 8970 level. Nifty near support is 8785 and major support is 8690 level. Auto, IT, Metal and Realty Sector looks bullish and Pharma, FMCG, Infra and Banking Sector looks down.

Thursday, September 22, 2016

Stock Market Updates 22-Sep-2016

LIVE: Sensex surges over 350 points post US Fed outcome, Nifty above 8,850; ICICI Bank, Hero MotoCorp, SBI gain  
For details visit us @ 
Give a Missed Call at "989-33-582-33"
9.23 am: Barring Wipro (down 0.12 per,cent), rest all other components in the Nifty 50 index were trading in green. Hindalco, Bank of Baroda, YES Bank, Bharti Infratel and ICICI Bank were up 3.58 per cent, 2.65 per cent, 2.52 per cent, 2.46 per cent and 2.45 per cent, respectively.  

9.17 am: Sensex was trading 359.99 points up at 28864.41. Nifty was up 96.20 points at 8873.35.  

9.15 am: The BSE Sensex opened 259.52 points, or 0.91 per cent, up at 28766.94, while Nifty opened 96.20 points up at 8873.35.  

PRE-MARKETS Domestic equity markets are likely to open higher on Thursday after the US Federal Reserve left interest rates unchanged. The BSE Sensex on Wednesday closed 15.78 points down at 28,507, NSE Nifty index settled 1.25 points up at 8777.15.

Wednesday, September 21, 2016

Stock Market Hot News-Top SharesFor Today-कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

घरेलू बाजार में एमसीएक्स कच्चा तेल 2.2 फीसदी की बढ़त के साथ 3020 रुपये के ऊपर दिख रहा है। जबकि नैचुरल गैस 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ 210 रुपये के करीब दिख रहा है। वहीं सोना 0.09 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ 30895 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 46000 रुपये के आसपास दिख रही है।

बेस मेटल्स की बात करें तो एल्यूमीनियम में 0.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है और ये 105 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि कॉपर 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 320 रुपये के करीब दिख रहा है। वहीं लेड में 0.4 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। जबकि निकेल 0,3 फीसदी की गिरावट के साथ 685 रुपये के नीचे नजर आ रहा है। वहीं जिंक 0.3 फीसदी घटकर 155 रुपये के नीचे आ गया है।
For details visit us @ 
Give a Missed Call at "989-33-582-33"


एग्री कमोडिटीज में एमसीएक्स पर कॉटन का अक्टूबर वायदा 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 20810 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि एनसीडीईएक्स पर शुगर का अक्टूबर वायदा 1.5 फीसदी टूटकर 3528 रुपये के आसपास दिख रहा है। 

आज ब्रोकरेज हाउसेस की रडार पर कौन से शेयर है आइए जानते हैं।

टाइटन पर नोमुरा
नोमुरा ने टाइटन पर रेटिंग रिड्यूस से बढ़ाकर न्यूट्रल की और लक्ष्य  307 से बढ़ाकर 395 रुपये का तय किया है।   

टाइटन पर डॉएश बैंक
डॉएश बैंक ने टाइटन पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 425 रुपये प्रति शेयर का तय किया है। 
 
एशियन पेंट्स पर बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच
बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने एशियन पेंट्स पर निवेश की सलाह बरकरार, लक्ष्य 1320 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।  

टाटा मोटर्स पर यूबीएस
यूबीएस ने टाटा मोटर्स पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 660 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।    

आरकॉम पर सीएलएसए
सीएलएसए ने आरकॉम पर बिकवाली की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 43 रुपये प्रति शेयर का तय किया है। 

आइडिया सेल्युलर पर सीएलएसए
सीएलएसए ने आइडिया सेल्युलर पर बिकवाली की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 82 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य तय किया है। 

कॉमेक्स पर सोना करीब 1315 डॉलर के पास है। जबकि चांदी में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट आई है। एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग में भी गिरावट आई है और ये करीब 0.5 फीसदी गिरकर 938 टन के स्तर पर आ गई है। वहीं कच्चे तेल में जोरदार तेजी आई है। ग्लोबल मार्केट में क्रूड का दाम करीब 2 फीसदी उछल गया है। दरअसल कल अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट आई थी जिसके मुताबिक अमेरिका में क्रूड का भंडार करीब 75 लाख बैरल गिर गया है।

Tuesday, September 20, 2016

Hot Commodity News Today- कमोडिटी मार्केट: मसालों में भारी एक्शन, क्या करें

एग्री कमोडिटी मार्केट में मसालों में भारी एक्शन है। जीरे में आज भी गिरावट हावी है। वायदा में इसका दाम करीब 1.5 फीसदी गिर गया है। इसमें फिलहाल करीब 250 रुपये नीचे कारोबार हो रहा है। वहीं हल्दी का दाम 14 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। ग्वार में भी बिकवाली हावी है और कारोबार के पहले डेढ़ घंटे में ही इसका दाम करीब 2.5 फीसदी टूट गया है। मजबूत शुरुआत के बाद सोयाबीन भी दबाव में आ गया है। ग्लोबल मार्केट में रिकवरी के दम पर इसकी शुरुआत 0.5 फीसदी ऊपर हुई थी लेकिन फिर से दबाव बढ़ गया है।
नॉन एग्री कमोडिटी की बात करें तो कच्चे तेल में आज जोरदार तेजी आई है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका दाम करीब 1.5 फीसदी उछल गया है। कल भी इसमें 1.5 फीसदी की तेजी आई थी। दरअसल कल अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया है कि अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार 1 करोड़ 21 लाख बैरल घट गया है। भंडार में ये गिरावट पिछले 30 साल में सबसे ज्यादा है। वैसे आज वहां इन्वेंट्री की सरकारी रिपोर्ट भी जारी होगी जिसपर बाजार की नजर टिकी हुई है।

For details visit us @ 
Give a Missed Call at "989-33-582-33"



उधर सोना एक छोटे दायरे में सिमट गया है। इसमें 1345 डॉलर के पास कारोबार हो रहा है। चांदी भी 20 डॉलर के नीचे है। आज यूरोपीय सेंट्रल बैठक की बैठक है और साथ ही अमेरिका में बेरोजगारी के साप्ताहिक आंकड़े भी जारी होंगे इस पर बाजार की नजर है। घरेलू बाजार में सिर्फ कमजोर रुपये से सोने और चांदी को सपोर्ट मिला है। दूसरी तरफ बेस मेटल्स में आज उठापटक देखने को मिल रही है। एल्युमीनिमयम और लेड को छोड़कर सभी मेटल में मजबूती दिख रही है।

घरेलू बाजार की बात करें तो एमसीएक्स पर सोना 0.03 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 31310 रुपये ऊपर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 47210 रुपये के ऊपर कारोबार कर रही है। वहीं कच्चा तेल 1.75 फीसदी की उछाल के साथ 3075 रुपये आसपास दिख रहा है। जबकि नैचुरल गैस 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 180 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स की बात करें तो एल्युमीनियम 0.09 फीसदी घटकर 105 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि कॉपर 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 315 रुपये आसपास दिख रहा है। वहीं लेड में 0.3 फीसदी की कमजोरी दिख रही है तो निकेल 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 680 रुपये ऊपर कारोबार कर रहा है। जबकि जिंक 0.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 150 रुपये के करीब दिख रहा है।

एग्री कमोडिटीज में एनसीडीईएक्स पर जीरा का सितंबर वायदा 1.2 फीसदी टूटकर 17595 रुपये पर दिख रहा है। जबकि सोया तेल का सितंबर वायदा 0.02 फीसदी कमजोरी के साथ 645 रुपये के आसपास दिख रहा है।

इस बीच सेबी ने नॉन एग्री में ट्रेडिंग आसान बना दिया है। सोना समेत सभी नॉन एग्री कमोडिटी में डेली प्राइस लिमिट 4 फीसदी से बढ़ाकर 9 फीसदी कर दी गई है। हालांकि सोना वायदा के डेली प्राइस लिमिट में 3-3 फीसदी के तीन स्लैब होंगे। जबकि बाकी नॉन एग्री कमोडिटी में डेली प्राइस लिमिट का पहला स्लैब 4 फीसदी का होगा। नए नियम 29 सितंबर से लागू होंगे।

Monday, September 19, 2016

Nifty Weekly Outlook 19th Sep. TO 23rd Sep. 2016

NIFTY OUTLOOK  

(19TH SEP. TO 23RD SEP. 2016) 
Nifty major trend is bullish, now nifty move in consolidation mode in daily chart. On weekly chart nifty opened GAP down and recovered from support of 8688 level, filled the gap at the end of week. Nifty moves in a range between 8970-8688 levels. For the short term near resistance is 8820 level, if cross that level so it may continue uptrend and touch 8960 levels vice versa near support is 8770 if nifty breaks this support so next crucial support is 8620 level. 

For details visit us @ 
Give a Missed Call at "989-33-582-33"

Friday, September 16, 2016

Hot Stock Market News For Today-आज इन शयरों में जरूर रहेगी हलचल

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।
डेन नेटवर्क-डेन नेटवर्क की 20 सितंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में ग्लोबल निवेशक को प्रेफ्रेंशियल शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा।
Give a Missed Call at "989-33-582-33
 
रेडिंग्टन-एप्पल के मुताबिक जेट ब्लैक रंग वाले सभी शुरुआती आई फोन 7 प्लस बिक गए हैं। ग्राहक ऑनलाइन ऑर्डर देना जारी रख सकते हैं।
भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन-भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन का 108 करोड़ रुपये का सिक्योरेटाइजेशन ट्रांजैक्शन पूरा हो गया है।
आर-कॉम-मूडीज रिलायंस कम्युनिकेशंस की  रेटिंग डाउनग्रेड कर सकता है।
नवभारत वेंचर्स-रिलायंस म्युचुअल फंड ने नवभारत वेंचर्स के 40 लाख शेयर 112 रुपये प्रतिशेयर के भाव पर खरीदे हैं।

रुपये में रिकवरी, 16 पैसे बढ़कर 66.86 पर खुला: 

कल की गिरावट के बाद आज रुपये में रिकवरी देखने को मिल रही है। डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 16 पैसे की शानदार मजबूती के साथ 66.86 के स्तर पर खुला है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया कल 13 पैसे की कमजोरी के साथ 67.02 पर बंद हुआ था।

 

Thursday, September 15, 2016

Commodity Updates 15-Sep-2016

Gold steady as equities waver; Fed meeting awaited 

Gold prices slipped on Thursday after breaking a five-day losing streak in the previous session, as the dollar rose slightly and uncertain equity markets boosted the metal’s safe-haven appeal ahead of the US Federal Reserve meeting next week.
For details visit us @ 
Give a Missed Call at "989-33-582-33"
While the market is predicting relatively low probability for September hike, they now seem to be more convinced that a December hike is highly probable,” said NAB analyst Vyanne Lai. “The market has been characterised by high volatility than few weeks before.

Spot gold had slipped 0.3 per cent to $1,318.96 an ounce by 0730 GMT, and US gold futures were down 0.3 percent at $1,322.60 an ounce. While US interest rate futures indicate that expectations of an actual rate increase next week remain low, the dollar could get a lift from anything in the Fed’s statement that hints at a hike this year.  

Gold is highly sensitive to rising rates, which lift the opportunity cost of holding non-yielding assets such as bullion, while boosting the dollar, in which it is priced.

Wednesday, September 14, 2016

Stock Market Update 14-Sep-2014

Live Sensex, Nifty: Markets trade flat; Suzlon Energy falls 8.5%  

9:50am: The 30-share S&P BSE Sensex is currently trading lower by 32.14 points, or 0.11%, to 28,321.40, while the Nifty 50 of the National Stock Exchange (NSE) falls 0.10 points to 8,715.50. 
For details visit us @ 
Give a Missed Call at "989-33-582-33"
9:45am: Suzlon Energy Ltd falls 8.5% to Rs.15.80 after the company posted a net loss of Rs.259.97 crore
in June quarter against Rs.1,014.34 crore a year ago. Total income fell 36.81% to Rs.1,668.94 crore. 

9:40am: Retail inflation decelerated sharply to 5.05% in August, while the Index of Industrial Production (IIP) contracted by 2.4% in July, the lowest in eight months. Together, these numbers make a case for another rate cut.  

9:35am: The rupee on Wednesday weakens past the 67 mark and hit a two-week low against the US dollar at 67.02 per dollar, down 0.16% from its previous close of 66.92, tracking the losses in its Asian peers.  

9:30am: Yield on 6.97% 2026 bond, which is the new 10-year debt, is trading at 6.858% from its Monday close of 6.851%. 

9:25am: The dollar rises to ¥102.99 from ¥101.98 late on Tuesday in Asia. The euro falls to $1.1224 from $1.1233.  

9:15am: Crude rises 23 cents to $45.13 a barrel. Brent crude inches up 16 cents to $47.26 a barrel in London.  

9:05am: Japan’s benchmark Nikkei 225 loses 0.2% in morning trading to 16,689.31. Hong Kong’s Hang Seng is flat at 23,223.42, and Australia’s S&P/ASX 200 gains 0.1% to 5,212.50. The Shanghai Composite falls 0.4% to 3,011.55. Shares are lower in Singapore, Indonesia and Taiwan. South Korean markets are closed for a national holiday.  

9:00am: Asian shares mostly sagged in sluggish trading Wednesday on concerns over weaker global growth and uncertainty about the U.S. Federal Reserve’s plans for interest rates.

Tuesday, September 13, 2016

Commodity Updates - कमोडिटी बाजार: सोने की चमक पड़ी फीकी, क्या करें ?

सोने की चमक फीकी पड़ गई है। अमेरिका में दरें बढ़ने की आशंका से सोने में दबाव देखने को मिल रहा है और इसकी चमक फीकी हो गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम 1230 डॉलर के करीब हैं। जबकि घरेलू बाजार में इसका दाम 31,200 रुपये के करीब हैं। चांदी की कीमतों पर भी दबाव देखा जा रहा है। घरेलू बाजार में चांदी के दाम करीब 600 रुपये गिरे हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी में 19 डॉलर के करीब कारोबार हो रहा है।

उधर अमेरिका में रिग की संख्या बढ़ने से कच्चे तेल पर दबाव देखा जा रहा है। नायमैक्स पर कच्चा तेल 1.75 फीसदी की फिसला है। वहीं ब्रेट के दाम फिसलकर 47 डॉलर के करीब पहुंच गए हैं। घरेलू बाजार में भी कच्चे तेल में करीब 1.75 फीसदी की गिरावट है।

Today's Breaking Updates & Trials visit our sites 


एफआरपी बढ़ने की संभावना और हाजिर मांग बढ़ने से चीनी वायदा में आज तेजी देखी जा रही है। एमसीडीईएक्स पर चीनी वायदा करीब 0.5 फीसदी बढ़ा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी और सुस्त घरेलू मांग से सोया तेल में गिरावट आई है। अमेरिकी कृषि विभाग की रिपोर्ट से पहले सीबॉट पर सोया तेल के दाम गिरे हैं। वहीं मलेशिया के पॉम तेल निर्यात में कमी से पॉम तेल पर दबाव है जिसका असर सोया तेल पर दिख रहा है।

गेहूं की कीमतों में आज कमजोरी देखी जा रही है। बाजार में सप्लाई अच्छी है लेकिन मिलर्स की डिमांड कम है जिससे कीमतों पर दबाव पड़ा है। दालों के थोक और खुदरा दामों में भारी अंतर के मद्देनजर सरकार खुदरा कारोबारियों पर शिकंजा कस सकती है। सीएनबीसी-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव बातचीत में उपभोक्ता मामलों के सचिव हेम पांडेय ने कहा कि होल सेल और रिटेल कीमतों में अधिकतम 15 फीसदी का अंतर होना चाहिए। उनके मुताबिक अगर जरूरी हुआ तो सरकार रिेटेल कीमतें भी तय कर सकती है। पांडेय का कहना है कि सरकार का पास जरूरी चीजों के अधिकतम मूल्य तय करने का अधिकार है।


हाजिर मांग बढ़ने के कारण कपास खली वायदा में आज खासी तेजी देखने को मिली है। सितंबर वायदा करीब 1 फीसदी बढ़ा है जबकि सबसे ज्यादा एक्टिव दिसंबर वायदा में करीब 1.75 फीसदी की तेजी है। सप्लाई में कमी का असर भी कीमतों पर दिख रहा है। ग्वार सीड और ग्वार गम में आज खासी तेजी देखी जा रही है। उत्पादन में कमी की चिंता के कारण एनसीडीईएक्स पर ग्वार वायदा के दाम बढ़े हैं। वहीं निचले स्तर पर मांग बेहतर होने से राजस्थान के हाजिर बाजारों में भी तेजी देखी जा रही है।

Monday, September 12, 2016

Commodity Updates - कमोडिटी बाजार: क्रूड फिसला, क्या करें

अमेरिका में नए रिग्स शुरू होने से क्रूड फिसल गया है। ब्रेंट क्रूड 47 डॉलर के करीब पहुंच गया है। पिछले 3 दिन में क्रूड का भाव 5 फीसदी तक गिरा है। उधर अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की चिंता से सोने की चमक फीकी हुई है। कॉमेक्स पर सोने का भाव 1330 डॉलर के नीचे दिख रहा है। बकरीद की छुट्टी से पहले घरेलू बाजार में भी वॉल्यूम कम दिख रहा है।
       आज के मुनाफा वाले कॉल  जानने  के लिए अभी क्लिक करे और फ्री ट्रायल पाए।
 
Today's Breaking Updates & Trials visit our sites 


एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.8 फीसदी की गिरावट के साथ 3025 रुपये के आसपास दिख रहा है। जबकि नैचुरल गैस 1 फीसदी की बढ़त के साथ 190 रुपये के ऊपर दिख रहा है। जबकि सोना 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 31130 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 1.5 फीसदी टूटकर 45460 रुपये के आसपास दिख रही है।

इधर डॉलर में मजबूती से बेस मेटल्स पर दबाव देखने को मिल रहा है। कॉपर 2 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। वहीं सप्लाई बढ़ने के अनुमान से जिंक भी एक हफ्ते के निचले स्तर पर है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.6 फीसदी टूटकर 310 रुपये के नीचे दिख रहा है। जबकि लेड 0.8 फीसदी गिरकर 125 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटीज की बात करें तो गन्ने की सरकारी खरीद भाव में भारी बढ़ोतरी संभव है। अगले सीजन के लिए गन्ने का भाव (एफआरपी) 30 से 40 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ सकता है। इससे चीनी कंपनियों को बड़ा झटका लगेगा।

इस बीच त्योहारी सीजन में महंगाई ना बढ़े इसके लिए सरकार एक के बाद एक कदम उठा रही है। इसी कड़ी में सरकार खाने-पीने की कुछ चीजों की इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती करने पर विचार कर रही है। महंगाई रेकने की अपनी कोशिशों के तहत सरकार ने गेहूं पर ड्यूटी 25 फीसदी से घटकर 10 फीसदी करने, खाने के तेल पर ड्यूटी 12 फीसदी से घटाकर 7.5 फीसदी करने और रिफाइंड तेल पर ड्यूटी 20 फीसदी से घटकर 15 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा है जिसके बारे में कैबिनेट मंजूरी के बाद औपचारिक एलान होगा।

मसालों में आज मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है। जीरा और धनिया में कमजोरी है वहीं हल्दी में निचले स्तरो से खरीदारी देखी जा रही है।

Friday, September 9, 2016

Commodity Updates - कमोडिटी बाजार: आज क्या हो आपकी रणनीति

कल की जोरदार तेजी के बाद कच्चे तेल की चाल बदल गई है और इसमें करीब 1 फीसदी की गिरावट आई है। ब्रेंट 50 डॉलर के नीचे है। दरअसल एपीआई के बाद कल अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट ने भी अपनी रिपोर्ट में कह दिया कि क्रूड के भंडार में करीब 1.5 करोड़ बैरल की कमी आई है। ऐसे में कच्चे तेल की तेजी को और हवा मिल गई और ब्रेंट का दाम 50 डॉलर तक पहुंच गया। हालांकि अब ऊपरी स्तर से मुनाफावसूली हावी है। वहीं सोने की तेजी पर भी ब्रेक लग गया है। रुपए में कमजोरी के बावजूद घरेलू बाजार में सोने को कोई खास सपोर्ट नहीं है। कल अमेरिका में बेरोजगारों की संख्या में गिरावट से डॉलर में रिकवरी आई थी जिससे सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ गया था। वहीं बेस मेटल्स में गिरावट का रुख है। कॉपर समेत सभी मेटल गिरावट के साथ कारोबार कर रहे रहे हैं।

एमसीएक्स पर सोना 0.02 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ 31200 रुपये के नीचे नजर आ रहा है। जबकि चांदी 0.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 46685 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 3144 रुपये के आसपास दिख रहा है। जबकि नैचुरल गैस 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

आज के मुनाफा वाले कॉल  जानने  के लिए अभी क्लिक करे और फ्री ट्रायल पाए।
 
Today's Breaking Updates & Trials visit our sites 


बेस मेटल्स की बात करें तो एल्युमीनियम 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 105 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि कॉपर 0.2 फीसदी घटकर 315 रुपये के नीचे दिख रहा है। जबकि लेड में 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं निकेल 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 680 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि जिंक 0.06 फीसदी की कमजेरी के साथ 150 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।

Wednesday, September 7, 2016

Stock Market Updates-इन स्टॉक्स ने एक साल में दिया 150% तक रिटर्न, आगे भी बने हैं बड़े रिटर्न के मौके...

नई दिल्ली. इन्फ्रास्ट्रक्चर और इससे जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स ने पिछले 1 साल के दौरान 150 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। इन्फ्रा सेक्टर में हो रहे रिफॉर्म्स का इन... कंपनियों को फायदा मिला है। पिछले हफ्ते कैबिनेट ने इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के अटके बड़े प्रोजेक्ट्स को जल्द शुरू करने के लिए अहम फैसले लिए हैं। इसके अलावा पीएमओ देश में... 10 लाख करोड़ रुपए के अटके प्रोजेक्ट्स को जल्द मंजूरी के लिए सीधे दखल दे रहा है। इससे आगे चुनिंदा इन्फ्रा स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल सकती है।... 



देश में अटके हैं 10 लाख करोड़ के इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स...

सिंतबर तक देशभर के अलग-अलग हिस्सों में 20 लाख करोड़ के करीब 500 इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स हैं। इनमें से अधिकतर प्रोजेक्ट्स एनवायरमेंट क्लीयरेंस मिलने के कारण अटके हैं। इन्फ्रा प्रोजेक्ट... की निगरानी के लिए प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप ने पिछले दो साल में 276 प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी है, जबकि 258 प्रोजेक्ट्स को जल्द मंजूरी देने की तैयारी है। केंद्र... सरकार ने राज्यों के स्तर पर मंजूरियों की संख्या भी 80 से घटाकर 31 कर दी है। वहीं देश में कुल 1330 प्रोजेक्ट्स में से 1076 प्रोजेक्ट्स तय समय... से पीछे चल रहे हैं। प्रोजेक्ट्स में देरी से केवल कंपनियों को नुकसान होता है, बल्कि देश की इकोनॉमी पर भी निगेटिव असर पड़ता है। देरी से इन प्रोजेक्ट्स... से केवल कंपनियों को नुकसान होता है, बल्कि देश की इकोनॉमी पर भी निगेटिव असर पड़ता है। देरी से इन प्रोजेक्ट्स की लागत भी कई गुना बढ़ जाती है

Today's Breaking Updates & Trials visit our sites 


देश में अटके हैं 10 लाख करोड़ के इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स...

Read more at: http://money.bhaskar.com/news-cppst/MON-MARK-STMF-these-stocks-given-150-retrun-in-one-year-chance-to-get-good-return-business-new-54116.html

नई दिल्ली. इन्फ्रास्ट्रक्चर और इससे जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स ने पिछले 1 साल के दौरान 150 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। इन्फ्रा सेक्टर में हो रहे रिफॉर्म्स का इन...

Read more at: http://money.bhaskar.com/news-cppst/MON-MARK-STMF-these-stocks-given-150-retrun-in-one-year-chance-to-get-good-return-business-new-54116.html
नई दिल्ली. इन्फ्रास्ट्रक्चर और इससे जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स ने पिछले 1 साल के दौरान 150 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। इन्फ्रा सेक्टर में हो रहे रिफॉर्म्स का इन...

Read more at: http://money.bhaskar.com/news-cppst/MON-MARK-STMF-these-stocks-given-150-retrun-in-one-year-chance-to-get-good-return-business-new-54116.html
नई दिल्ली. इन्फ्रास्ट्रक्चर और इससे जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स ने पिछले 1 साल के दौरान 150 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। इन्फ्रा सेक्टर में हो रहे रिफॉर्म्स का इन...

Read more at: http://money.bhaskar.com/news-cppst/MON-MARK-STMF-these-stocks-given-150-retrun-in-one-year-chance-to-get-good-return-business-new-54116.html
नई दिल्ली. इन्फ्रास्ट्रक्चर और इससे जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स ने पिछले 1 साल के दौरान 150 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। इन्फ्रा सेक्टर में हो रहे रिफॉर्म्स का इन...

Read more at: http://money.bhaskar.com/news-cppst/MON-MARK-STMF-these-stocks-given-150-retrun-in-one-year-chance-to-get-good-return-business-new-54116.html
Tricks and Tips