Thursday, November 24, 2016

Live Stock Market Update -- स्टॉक मॉर्केट की ताजा खबरे, कहा लगाए आज दाव

निक्केई 1% ऊपर, एसजीएक्स निफ्टी कमजोर 
आज के सभी कारोबार में एशियाई बाजारों में कमजोरी दिख रही है। निक्केई को छोड़ कर सभी अहम एशियाई इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। हालांकि इस चौतरफा कमजोरी के बीच निक्केई करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि एसजीएक्स निफ्टी करीब 40 अंत नीचे कारोबार कर रहा है। इस बीच शुरुआती गिरावट के बाद क्रूड में रिकवरी देखने को मिली है। उत्पादन कटौती पर इराक के समर्थन का असर पड़ा है। वहीं सोना 9 महीने के न्यूनतम स्तर पर आ गया है। सोने पर डॉलर में तेजी का असर देखने को मिल रहा है। इस सबका असर इक्विटी मार्केट पर भी देखने को मिल रहा है। 
जल्द होगा पेटीएम बैंक का एलान! 
For details visit us @  
Give a Missed Call at "830-630-830-8"
टाटा-मिस्त्री की लड़ाई जारी, टाटा के पक्ष में उतरे बी मुथुरमन 
टाटा और सायरस मिस्त्री के बीच झगड़े में दोनों तरफ से हमले का सिलसिला जारी है। कोरस के अधिग्रहण को लेकर साइरस मिस्त्री ने रतन टाटा पर जो आरोप लगाए हैं उनके जवाब में टाटा स्टील के पूर्व एमडी बी मुथुरमन सामने आए हैं। बी मुथुरमन ने आज एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि कोरस के अधिग्रहण को लेकर जिस तरह बेतुकी बातें मीडिया में आ रही है उससे वो काफी दुखी हैं।  
स्टार्टअप्स को मार्केट रेगुलेटर सेबी का बूस्टर 
सेबी ने स्टार्टअप्स में एंजेल निवेशकों की सीमा 49 से बढ़ाकर 200 करने को मंजूरी दी है। 5 साल पुराने स्टार्टअप में निवेश की अनुमति दी है, जबकि इससे पहले 3 साल पुराने स्टार्टअप में निवेश को मंजूरी थी।। सेबी ने निवेश फंड्स में बदलाव की घोषणा की है। एंजेल निवेशकों के लॉक इन पीरियड को 3 साल से घटाकर 1 साल कर दिया गया है।
साथ ही सेबी ने एफपीआई नियमों में भी बदलाव किया है। सेबी ने एफपीआई नियम 2014 में बदलाव किया है, और इस बदलाव के तहत एफपीआई अब अनलिस्टेड एनसीडी में निवेश कर सकेंगे। एफपीआई अब डेट इंस्ट्रूमेंट में निवेश कर सकेंगे। सेबी ने डेट सिक्योरिटी में निवेश सीमा 35000 करोड़ रुपये कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Tricks and Tips