Wednesday, November 23, 2016

Commodity Market Live: कच्चे तेल में मजबूती, क्या करें

डॉलर के मुकाबले रुपया 9 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया है। एक डॉलर की कीमत 68.40 के पार चली गई है। ऐसे में कमोडिटी बाजार की चाल पर भी असर पड़ा है। कच्चा तेल जो ग्लोबल मार्केट में गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, घरेलू बाजार में इसकी कीमतें करीब 1 फीसदी बढ़ गई हैं। वहीं लंदन मेटल एक्सचेंज पर गिरावट के बावजूद घरेलू बाजार में कॉपर मजबूत है। मजबूत रुपए से कॉपर बढ़त बनाने में कामयाब हुआ है, बाकी मेटल भी छोटे दायरे में हैं। 
कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति
For details visit us @  
Give a Missed Call at "830-630-830-8"
एग्री कमोडिटी में आज सोयाबीन और सरसों में गिरावट का रुख है। इसके साथ ही खाने के तेल भी आज कमजोर हैं और हालांकि धनिया में करीब 1 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। घरेलू बाजार में सोना 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 29175 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रही है। वहीं कच्चा तेल 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 3280 रुपये के करीब नजरप आ रहा है। जबकि नैचुरल गैस 0.5 फीसदी घटकर 200 रुपये के बहुत करीब आ गया है। 

बस मेटल्स की बात करें तो कॉपर में 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 385 रुपये के आसपास कारोबार हो रहा है। जबकि एल्युमीनियम 0.3 फीसदी कमजोरी के साथ 120 रुपये के नीचे आ गया है। वहीं लेड 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 150 रुपये के करीब दिख रहा है। जबकि निकेल 0.2 फीसदी की मजबूती के साथ 775 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि जिंक 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 175 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।

No comments:

Post a Comment

Tricks and Tips