बेस मेटल में जोरदार तेजी आई है और कॉपर का दाम सबसे ज्यादा बढ़ा है। घरेलू बाजार में कॉपर समेत सभी मेटल करीब 0.5 से 1.5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल कॉपर 1 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर है। एमसीएक्स पर निकेल का नवंबर वायदा 0.05 फीसदी कमजोरी के साथ 775 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।
For details visit us @
Give a Missed Call at "830-630-830-8"
उधर कच्चे तेल में आज भी तेजी जारी है और घरेलू बाजार में इसके दाम 3300 रुपये के पार चला गया है। दरअसल ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट 50 डॉलर के करीब पहुंच गया है। पिछले एक हफ्ते में क्रूड करीब 8 फीसदी महंगा हो चुका है। वहीं चांदी में भी तेजी आई है और इसमें फिलहाल करीब 1 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। दरअसल बेस मेटल्स में आई तेजी से चांदी को सपोर्ट मिला है। घरेलू बाजार में कॉपर समेत सभी मेटल करीब आधे से डेढ़ परसेंट ऊपर कारोबार कर रहे हैं। एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 29220 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एग्री कमोडिटीज में गेहूं की कीमतों पर काबू के लिए सरकार हरकत में आ गई है। एफसीआई दिल्ली में दोगुना गेहूं का स्टॉक जारी करेगी। उधर आज फिर से खाने के तेलों में तेजी है। साथ ही सोयाबीन और सरसों का दाम भी करीब 0.5 फीसदी बढ़ गया है। वायदा में सोयाबीन दाम 1 फीसदी चढ़ गया है। ग्लोबल मार्केट में सोयाबीन में 1 महीने के ऊपरी स्तर पर कारोबार हो रहा है। वहीं हल्दी और जीरा समेत सभी मसालों में तेजी का रुख है।
एमसीडीईएक्स पर ग्वारसीड का दिसंबर वायदा 0.6 फीसदी कमजोरी के साथ 3260 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि सोयाबीन का दिसंबर वायदा 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 3100 रुपये के ऊपर दिख रहा है।
SELL MCX NATURALGAS NOV BELOW 199.7, TGTS 198.7-197.7-195.7, SL 201.7.
ReplyDeleteCommodity tips