Friday, November 18, 2016

स्टॉक मार्किट - क्या करे आज, क्या हो आज की रणनीति

दरों में जल्द होगी बढ़ोतरी: 
यूएस फेड यूएस फेड की चेयरपर्सन जेनेट येलेन ने अपने बयान में कहा है कि दरों में जल्द बढ़ोतरी होनी चाहिए, लंबे समय तक दरें स्थिर रखना सही नहीं है। अभी लेबर मार्केट में और सुधार की गुंजाइश है। हालांकि कंज्यूमर खर्चों में बढ़ोतरी हुई है लेकिन महंगाई अभी भी लक्ष्य से कम है। 2 फीसदी का महंगाई लक्ष्य हासिल करना मुमकिन है। 
आज के कारोबार के लिए ट्रेडिंग टिप्स
For details visit us @  
Give a Missed Call at "830-630-830-8"
फेड चेयरपर्सन के दिसंबर में दरें बढ़ने के संकेत देनें के बाद से अमेरिकी बाजार झूम उठे और कल के कारोबार में अमेरिकी मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गए।  

रुपया औंधे मुंह गिरा, 18 पैसे टूटकर 68.00 पर खुला
डॉलर की मजबूती से आज रुपये की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 18 पैसे टूटकर 68.00 के स्तर पर खुला। आज 24 जून के बाद रुपये सबसे कमजोर स्तर पर खुला है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया कल 13 पैसे की मजबूती के साथ 67.82 के स्तर पर बंद हुआ था।

No comments:

Post a Comment

Tricks and Tips