शेयरों
की हर हलचल
पर पैनी नजर
रखकर अपने निवेश
को सुरक्षित जरूर
किया जा सकता
है। यहां हम
बता रहे हैं
ऐसे शेयर जो
रहेंगे आज खबरों
में और जिनपर
होगी बाजार की
नजर।
जीएमआर इंफ्रा
जीएमआर
इंफ्रा को गोवा
के मोपा एयरपोर्ट के
लिए ऑर्डर मिला
है। जीएमआर इंफ्रा
3300 करोड़
रुपये में एयरपोर्ट का
निर्माण करेगी।
अदानी एंटरप्राइजेज / अदानी पोर्ट
अदानी
ग्रुप के प्रोमोटर्स ने
अतिरिक्त 1.65 करोड़ शेयर एसटीसीआई फाइनेंस को
गिरवी रखे हैं।
गौतम अदानी और
राजेश अदानी ने
1.5 फीसदी
हिस्सेदारी गिरवी रखी है।
हिंदुस्तान जिंक
कोयला
मंत्री पीयूष गोयल
का बयान आया
है कि हिंदुस्तान जिंक
में 29.54 फीसदी हिस्सा लेने
की सरकार की
रणनीति नहीं है।
आज के मुनाफा वाले कॉल जानने के लिए अभी क्लिक करे और फ्री ट्रायल पाए।
Daily updates on stock market is necessary to know for the traders who are willing to invest in the stock market. Epic Research recommends live updates on daily basis for the sack of traders.
ReplyDelete