Tuesday, August 16, 2016

Commodity Updates - पेट्रोल एक रुपये और डीजल 2 रुपये प्रति लीटर हुआ सस्ता




नई दिल्ली : पेट्रोल की कीमत में सोमवार देर रात एक रूपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में दो रूपये प्रति लीटर की कटौती की गई। यह दर गत जुलाई से की गई चौथी कटौती है।
इंडियन आयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कहा कि मध्यरात्रि से पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 60.09 रूपये प्रति लीटर होगी जो वर्तमान में 61.09 रूपये प्रति लीटर है। डीजल की कीमत 50.27 रूपये प्रति लीटर होगी जो वर्तमान में 52.27 रूपये प्रति लीटर है। कीमतों में पिछली बार कटौती एक अगस्त को पेट्रोल में 1.42 रूपये प्रति लीटर और डीजल में 2.01 रूपये प्रति लीटर की गई थी।
आईओसी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की वर्तमान अंतरराष्ट्रीय उत्पाद कीमत तथा रूपये..डालर की वर्तमान विनिमय दर के मद्देनजर इसकी विक्रय कीमत कम करने की जरूरत थी। अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में कीमतों में बदलाव और रूपये डालर विनिमय दर पर नजदीकी नजर रखी जाएगी तथा बाजार के बदलते रूझान भविष्य की कीमतों में प्रतिबिंबित होंगे।
 
Today's Breaking Updates & Trials visit our sites 
                                                                                                                                          OR

1 comment:

  1. Commodity investment is the safest medium of investment. It involves less risk rather than other segment of stock market. Epic Research helps traders who want to perform trading in stock market to get high return on investment.

    ReplyDelete

Tricks and Tips