नई दिल्ली। इस साल गोल्ड
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली कमोडिटी
में शामिल है। अधिकतर
विदेशी ब्रोकरेज हाउस गोल्ड
कीमतों में आगे तेजी की संभावना
जता रहे हैं। पिछले
हफ्ते जापान और अमेरिका के निगेटिव
डाटा से गोल्ड की कीमतों
को सपोर्ट मिला है। एक्सपर्ट्स घरेलू बाजार में गोल्ड
में 2-3 हजार की तेजी का अनुमान
जता रहे हैं। ऐसे में गोल्ड
में अभी भी खरीदारी का मौका है।
इन कारणों
से आ सकती है गोल्ड में तेजी
शुक्रवार को अमेरिकी रिटेल
सेल्स के डाटा फ्लैट
आए, जिसके बाद फेडरल
रिजर्व के इस साल दरें बढ़ाने
की संभावना कम हो गई है। इसके अलावा
शुक्रवार को जापान के जीडीपी
डाटा भी फ्लैट आए। वहीं फेडरल
रिजर्व के जुलाई की मीटिंग
के मिनट्स से भी आगे दरें बढ़ाने
की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। फेडरल
रिजर्व की अगली बैठक
20-21 सितंबर को होगी, जिसमें दरें बढ़ाने
की कोई संभावना नहीं है। वहीं घरेलू
बाजार में गोल्ड में तेजी के कारण बेहतर
मानसून और 7वां पे कमीशन
है। केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया
के मुताबिक घरेलू बाजार
के लिए ये दोनों ट्रिगर
महत्वपूर्ण हैं। बेहतर मानसून
का असर 2-3 महीनों में दिखने
लगेगा। दिवाली के बाद गोल्ड
35 हजार का आंकड़ा छू सकता है।
Today's Breaking Updates & Trials visit our sites
OR
No comments:
Post a Comment