अमेरिका में
इस हफ्ते नॉन
फार्म पेरोल डाटा
आएगा और इससे
पहले सोना पिछले
5 हफ्ते के निचले
स्तर के पास
बेहद छोटे दायरे
में कारोबार कर
रहा है। कॉमेक्स पर
सोने का दाम
1325 डॉलर
के नीचे है।
बाजार को अगस्त
में करीब 1.8 लाख
यूएस-नॉन फार्म
पेरोल रहने का
अनुमान है। इसके
साथ ही चांदी
में करीब 0.5 फीसदी
की गिरावट आई
है। लेकिन ग्लोबल
मार्केट में कच्चे तेल
का दाम करीब
एक चौथाई परसेंट
बढ़ गया है।
घरेलू
कमोडिटी बाजारों पर नजर डालें
तो एमसीएक्स पर
सोना 0.2 फीसदी टूटकर
31011 रुपये
के भाव पर
आ गया है।
वहीं चांदी 0.3 फीसदी
गिरकर 44231 रुपये के भाव
पर कारोबार कर
रही है। एमसीएक्स पर
कच्चा तेल 0.03 फीसदी
की मामूली बढ़त
के साथ 3174 रुपये
के भाव पर
आ गया है।
आज
अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की इन्वेंट्री रिपोर्ट आएगी।
दूसरी ओर एलएमई
पर एक दिन
की छुट्टी के
बाद आज कॉपर
में हल्की बढ़त
दिख रही है।
जबकि निकेल का
दाम करीब 1 फीसदी
बढ़ गया है।
वहीं जिंक पिछले
15 महीने
के ऊपरी स्तर
के पास है।
हालांकि आज डॉलर के
मुकाबले रुपये में हल्की
रिकवरी है। एक
डॉलर की कीमत
67.10 पैसे
के पास है।
आज के मुनाफा वाले कॉल जानने के लिए अभी क्लिक करे और फ्री ट्रायल पाए।
No comments:
Post a Comment