Tuesday, August 9, 2016

Commodity Updates : आज कहां लगाएं दांव 09 Aug



आज अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की भंडारण रिपोर्ट आएगी और इससे पहले कच्चे तेल में कल की तेजी पर ब्रेक लग चुका है। ग्लोबल मार्केट में इसमें करीब 0.5 फीसदी नीचे कारोबार हो रहा है। ब्रेंट का दाम 43 डॉलर के नीचे है। वहीं सोने में भी कमजोरी बनी हुई है। सोने में कल के स्तर के आसपास ही कारोबार हो रहा है। वहीं एलएमई पर बेस मेटल्स में बेहद छोटे दायरे में चाल है। इस बीच महाराष्ट्र के बाद मॉनसून गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश में सक्रिय हो गया है।

आज कच्चे तेल में गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 1 फीसदी टूटकर 2862 रुपये के करीब नजर रहा है। वहीं सोना 0.08 फीसदी की हल्की मजबूती के साथ 31152 रुपये के आसपास दिख रहा है। जबकि चांदी 0.17 फीसदी घटकर 46200 रुपये के नीचे कारोबार कर रही है।

बेस मेटल्स की बात करें तो एमसीएक्स पर एल्युमीनियम मामूली गिरावट के साथ 109 रुपये के करीब गया है। वहीं कॉपर 0.09 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 320.35 रुपये के स्तर पर नजर रहा है।


Today's Breaking Updates & Trials visit our sites 
                                                                                                                                          OR


1 comment:

  1. Think Before investing in commodity market and contact Epic Research for proper advice and significant trading tips.

    ReplyDelete

Tricks and Tips