सोने में
आज चमक देखने
को मिल रही
है। कॉमैक्स पर
सोने का भाव
करीब 0.5 फीसदी बढ़
गया है। ग्लोबल
मार्केट में सोना 1350 डॉलर
के पार है।
जबकि चांदी करीब
1.5 फीसदी
बढ़कर 20 डॉलर के
ऊपर चली गई
है। फिलहाल एमसीएक्स पर
सोना 0.8 फीसदी की
मजबूती के साथ
31528 रुपये
पर कारोबार कर
रहा है। वहीं
चांदी 1.8 फीसदी तक
उछलकर 47205 रुपये पर आ
गई है।
हालांकि कच्चे
तेल में गिरावट
आई है। अमेरिका में
आज ईआईए की
भंडारण रिपोर्ट आएगी
और इससे पहले
कच्चे तेल का
दाम छोटे दायरे
में फंस गया
है, एमसीएक्स पर
कच्चा तेल करीब
0.5 फीसदी
फिसलकर 2850 रुपये के
नीचे कारोबार कर
रहा है।
बेस मेटल्स
में निकेल में
दबाव दिख रहा
है, जबकि कॉपर
हल्का मजबूत है।
एमसीएक्स पर कॉपर 0.3 फीसदी
की तेजी के
साथ 320 रुपये के
करीब पहुंचता नजर
आ रहा है।
.
Today's Breaking Updates & Trials visit our sites
OR
No comments:
Post a Comment