कमोडिटी बाजार
में आज चांदी
में भारी गिरावट
आई है। ग्लोबल
मार्केट में इसका दाम
करीब 2.5 फीसदी गिरकर
19 डॉलर
के काफी नीचे
आ गया है।
वहीं सोने में
भी बिकवाली हावी
है। ग्लोबल मार्केट में
सोने का दाम
पिछले 1 हफ्ते के
निचले स्तर पर
आ गया है।
दरअसल इस साल
दिसंबर तक अमेरिका में
ब्याज दरें बढ़ने
की संभावना है।
ऐसे में डॉलर
में रिकवरी आई
है। ऐसे में
कच्चे तेल पर
भी दबाव बढ़
गया है। पिछले
हफ्ते करीब 9 फीसदी
और इस महीने
करीब 25 फीसदी की
तेजी के बाद
कच्चे तेल का
दाम करीब 1.5 फीसदी
गिर गया है।
कल अमेरिका क्रूड
की इन्वेंट्री रिपोर्ट आएगी
जिस पर बाजार
की नजरें बनी
हुई हैं।
एमसीएक्स पर
सोना 0.6 फीसदी की
कमजोरी के साथ
31215 रुपये
के आसपासकारोबार कर
रहा है। वहीं
चांदी 2.1 फीसदी टूटकर
44490 रुपये
के नीचे दिख
रही है। जबकि
कच्चा तेल 1 फीसदी
से ज्यादा कमजोरी
के साथ 3260 रुपये
के नीचे कारोबार कर
रहा है। वहीं
नैचुरल गैस करीब
1 फीसदी की बढ़त
के साथ 180 रुपये
के करीब नजर
आ रहा है।
Today's Breaking Updates & Trials visit our sites
OR
Commodity market also has various ups and downs.traders have to speculate on the prices to make good profit over their investments. Epic research provides Stock Tips which helps traders to deal good in stock market.
ReplyDelete