घरेलू
बाजार में सोना
0.5 फीसदी
गिर गया है।
दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार
में बेहद कमजोर
कारोबार हो रहा है।
अमेरिका में रिटेल सेल्स
के अलावा यूरोजोन में
इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े भी
आने वाले हैं।
वहीं भारत में
सोने की डिमांड
में भारी कमी
आई है। वर्ल्ड
गोल्ड काउंसिल के
मुताबिक अप्रैल-जून के
दौरान सोने की
मांग करीब 18 फीसदी
गिर गई है।
इस दौरान ज्वेलरी की
डिमांड में 20 फीसदी
की गिरावट आई
है। जबकि सोने
की निवेश मांग
12 फीसदी
घट गई है।
डब्ल्यूजीसी के
मुताबिक जनवरी से जून
तक यानि इस
साल की पहली
छमाही में भारत
में सोने का
इंपोर्ट करीब 38 फीसदी गिर
गया है। इस
बीच अमेरिका में
नवंबर में होने
वाले राष्ट्रपति चुनाव
के बाद यानि
दिसंबर तक ब्याज
दरें बढ़ने की
संभावना जताई जा रही
है। ऐसे में
सोने के साथ
चांदी पर भी
दबाव है। एमसीएक्स पर
सोना शुरुआती गिरावट
से थोड़ा 0.3 फीसदी
उभरकर 31210 रुपये के ऊपर
आ गया है।
वहीं चांदी भी
0.3 फीसदी
टूटकर 46585 रुपये के स्तर
पर आ गई
है।
Today's Breaking Updates & Trials visit our sites
OR
No comments:
Post a Comment