फेड
चेयरपर्सन जेनेट येलन के
बयान के बाद
क्रूड में हल्की
तेजी देखने को
मिली, लेकिन अब
ऊपरी स्तरों पर
दबाव देखने को
मिल रहा है।
फिलहाल नायमैक्स पर
क्रूड का भाव
47 डॉलर
पर आ गया
है। वहीं ब्रेंट
क्रूड 49.5 डॉलर पर
कारोबार कर रहा है।
वहीं
सोने में हल्की
गिरावट आई है।
कॉमैक्स पर सोने का
भाव 1316.9 डॉलर पर कारोबार कर
रहा है। इसके
अलावा कॉमैक्स पर
चांदी 0.5 फीसदी से
ज्यादा टूटकर 18.5 डॉलर
पर आ गई
है।
आज के मुनाफा वाले कॉल जानने के लिए अभी क्लिक करे और फ्री ट्रायल पाए।
No comments:
Post a Comment