शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।
आईसीआईसीआई बैंक
सिंगापुर की तेमासेक होल्डिंग ने 1.8 करोड़ डॉलर के आईसीआईसीआई बैंक के एडीआर खरीदें हैं।
पीरामल एंटरप्राइजेज
पीरामल एंटरप्राइजेज जल्द ही अमेरिका की ऐश स्टीवेंस को खरीदेगी। दोनों कंपनियों के बीच करीब 4.5 करोड़ डॉलर की डील हुई है। अगस्त के आखिर में ये डील पूरी होगी।
जेके लक्ष्मी सीमेंट
राजस्थान की माइन में विस्तार को पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी मिली है। जेके लक्ष्मी सीमेंट की 120 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट के साथ क्षमता बढ़ाने की योजना है।
एलएंडटी
एलएंडटी नागपुर की स्मार्ट सिटी बनाने में पार्टनर बनी है।
जेपी एसोसिएट्स
जेपी एसोसिएट्स ने दुल हस्ती हाइड्रो प्लांट से जुड़े दस्तावेज सीबीआई को सौंपे हैं। जेपी एसोसिएट्स की ओर से 22 अगस्त तक सीबीआई द्वारा पूछी गई अतिरिक्त जानकारी दी जाएगी। जेपी एसोसिएट्स ने दुल हस्ती हाइड्रो प्लांट के लिए बतौर कॉन्ट्रैक्टर
10 साल तक काम किया था।
Today's Breaking Updates & Trials visit our sites
OR
Share market is volatile in nature. Top gainers of today can become top losers of next day. Share market updates on daily basis should be analyzed by traders of share market, Prior to invest in share market. Epic Research offers share market tips for the traders.
ReplyDelete