कच्चे तेल
में भारी बिकवाली देखने
को मिली है।
क्रूड कल करीब
2.5 फीसदी
तक फिसल गया,
सोने में
भी गिरावट देखने
को मिल रही
है। कॉमैक्स पर
सोना 0.2 फीसदी लुढ़ककर 1350 डॉलर
के आसपास कारोबार कर
रहा है। कॉमैक्स पर
चांदी भी 0.2 फीसदी
टूटकर 20.1 डॉलर पर
कारोबार कर रही है।
कच्चा तेल
फिर से जमीन
पर आ गया
है। इस हफ्ते
के शुरुआत में
भारी तेजी दिखाने
के बाद कच्चा
तेल में लगातार
दबाव बना हुआ
है। नायमैक्स पर
ब्रेंट 25 डॉलर के
नीचे है। जबकि
डब्ल्यूटीआई में 42 डॉलर के
नीचे कारोबार हो
रहा है। दरअसल
कल ईआईए की
इन्वेंट्री रिपोर्ट आई थी, जिसके
मुताबिक अमेरिका में क्रूड का
भंडार करीब 11 लाख
बैरल बढ़ गया
है। जबकि बाजार
को भंडार में
करीब 10 लाख बैरल
गिरावट का अनुमान
था। इस बीच
सोने में भी
दबाव दिख रहा
है और कल
के ऊपरी स्तर
से इसमें करीब
10 डॉलर
की गिरावट आ
चुकी है। फिलहाल
ग्लोबल मार्केट में
सोना 1345 डॉलर के
नीचे है। हालांकि चांदी
20 डॉलर
के ऊपर बरकरार
है।
Today's Breaking Updates & Trials visit our sites
OR
Commodity market is the best suited to the traders of stock market. Epic Research recommends commodity tips for the investors who are willing to invest in the commodity market.
ReplyDelete