चीन
की चिंता में
बेस मेटल लगातार
दबाव में हैं।
एलएमई पर कॉपर
ने 2 महीने का
निचला स्तर छू
लिया है। दरअसल
जुलाई में चीन
में कॉपर का
इंपोर्ट करीब 3 फीसदी गिर
गया है।
इस
बीच सिटी ग्रुप
ने निकेल की
सप्लाई बढ़ने का
अनुमान दिया है
जिससे इस साल
की दूसरी छमाही
में गिरावट और
गहरा सकती है।
कल होने वाली
जैक्शन होल की
बैठक से पहले
सोना और चांदी
में भी बेहद
छोटे दायरे में
कारोबार हो रहा है।
ग्लोबल मार्केट में
सोना 1 महीने का
निचला स्तर छू
लिया है।
घरेलू
बाजार की बात
करें तो एमसीएक्स पर
कच्चा तेल 0.4 फीसदी
बढ़कर 3160 रुपये के
आसपास कारोबार कर
रहा है। वहीं
नैचुरल गैस 0.3 फीसदी
गिरकर 190 रुपये के
नीचे दिख रहा
है।
बेस मेटल की बात करें तो एल्युमीनियम पूरी तरह से सपाट होकर 110 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि कॉपर 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 310 रुपये के करीब नजर आ रहा है।
जबकि लेड 0.08 फीसदी की हल्की कंजोरी के साथ 124 रुपये पर नजर आ रहा है। जबकि निकेल 0.4 फीसदी घटकर 665 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं जिंक 0.13 फीसदी घटकर 150 रुपये के आसपास दिख रहा है।
आज के मुनाफा वाले कॉल जानने के लिए अभी क्लिक करे और फ्री ट्रायल पाए।
No comments:
Post a Comment