ग्लोबल मार्केट में
कच्चे तेल का
दाम 40 डॉलर के
नीचे फिसल गया
है। हालांकि क्रूड
निचले स्तर से
संभलने की कोशिश
कर रहा है,
लेकिन नायमैक्स पर
भाव 40 डॉलर के
नीचे बना हुआ
है। आज अमेरिकी एनर्जी
डिपार्टमेंट की इन्वेंट्री रिपोर्ट आएगी।
घरेलू बाजार में
एमसीएक्स पर क्रूड 0.75 फीसदी
तक उछलकर 2660 रुपये
पर कारोबार कर
रहा है। नैचुरल
गैस सपाट होकर
183.8 रुपये
के आसपास नजर
आ रहा है।
इस बीच
डॉलर में गिरावट
से सोने की
चमक बढ़ गई
है। कॉमैक्स पर
सोना 1360 डॉलर के
पार चला गया
है। दरअसल जैसे-जैसे अमेरिका में
ब्याज दरें बढ़ने
की संभावना कमजोर
पड़ रही है,
वैसे-वैसे सोना
मजबूत होता जा
रहा है। चांदी
में भी मजबूती
कायम है। हालांकि घरेलू
बाजार में सोने
की चाल सुस्त,
लेकिन इसका भाव
31800 रुपये
के करीब पहुंच
गया है। एमसीएक्स पर
चांदी करीब 0.5 फीसदी
की मजबूती के
साथ 48280 रुपये पर पहुंच
गई है।
Today's Breaking Updates & Trials visit our sites
OR
I'm thankful for finding your blog post. I've bookmarked this site and will return again soon.
ReplyDeleteStock Futures Tip