ग्लोबल
बाजारों से कमजोरी के
संकेतों के बावजूद शुरुआती कारोबार में
सेंसेक्स और निफ्टी की
चाल मे तेजी
नजर आ रही
है। निफ्टी 8800 के
आसपास नजर आ
रहा है, जबकि
सेंसेक्स 28465 के आसपास दिखाई
दे रहा है।
दिग्गज शेयरों के
साथ ही मिड
कैप और स्मॉल
कैप शेयरों में
भी अच्छी खरीद
देखने को मिल
रही है।
शुरुआती कारोबार में
आज दिग्गज शेयरों
में अच्छे रुझान
दिख रहे हैं।
निफ्टी के आईटी
इंडेक्स को छोड़कर सभी
इंडेक्स मजबूती के साथ
कारोबार करते दिख रहे।
बाजार की मजबूती
में मिड कैप
और स्मॉल कैप
शेयरों का भी
अच्छा योगदान है।
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.53 फीसदी
और मिडकैप इंडेक्स 0.55 फीसदी
की बढ़त के
साथ कारोबार करते
दिख रहें हैं।
बाजार
में बैंकिंग शेयरों
में अच्छी खरीदारी देखने
को मिल रही
है। बैंक निफ्टी
0.75 फीसदी
की बढ़त के
साथ 19675 के स्तर पर
दिखाई दे रहा
है। जबकि बीएसई
का ऑयल एंड
गैस इंडेक्स हल्की
बढ़त के साथ
कारोबार करता दिख रहा
है। आज के
शुरुआती कारोबार में निफ्टी के
पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक,
रियल्टी, फार्मा, मेटल और
ऑटो इंडेक्स में
सबसे ज्यादा मजबूती
देखने को मिल
रही है।
आज के मुनाफा वाले कॉल जानने के लिए अभी क्लिक करे और फ्री ट्रायल पाए।
Epic Research helps the traders of stock market in gaining live market updates. Join services of this firm and perform optimum trading with high return.
ReplyDelete