नई दिल्ली। अमेरिकी और एशियाई मार्केट से मिल रहे निगेटिव संकेतों के चलते घरेलू मार्केट की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हो सकती है। आज के लिए निफ्टी पर 8600 और 8580 का अहम सपोर्ट रहेगा। वहीं, ऊपर की ओर 8650 और 8690 का अहम रेजिस्टेंस है। आज इन्वेस्टर्स रिलायंस कैपिटल, आइडिया, बीपीसीएल, हेक्सावेयर, इलाहाबाद बैंक और इन्फोसिस में सौदे बनाकर अच्छे रिटर्न हासिल कर सकते है।
मार्केट के लिए ये हैं संकेत
- बुधवार के सत्र में इंटरनेशनल मार्केट में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है
- अनुमान से बेहतर घरों की बिक्री के आंकड़ों के चलते अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली है।
- एफआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) ने मंगलवार को कैश में 19 करोड़ रुपए की बिकवाली की है।
- डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) ने मंगलवार को कैश में 452 करोड़ रुपए की बिकवाली की है।
आज के मुनाफा वाले स्टॉक जानने के लिए अभी क्लिक करे और फ्री ट्रायल पाए।
Today's Breaking Updates & Trials visit our sites
OR
Daily stock market news should be read by traders of stock market to take right decision regarding investment. Epic Research helps such traders by offering live stock market news on daily basis.
ReplyDeleteTODAYS PROFIT SUMMARY: BTST CASH THIRUMALAI CHEMICALS 9400 VINATI ORGANICS 4900
ReplyDeleteNifty Tips | Nifty Future Tips