Friday, August 26, 2016

Stock Updates - 100 रुपए से कम इन स्टॉक्स में निवेश का मौका, 70% तक रिटर्न का अनुमान .






नई दिल्ली। स्टॉक मार्केट में बेहतर रिटर्न पाने के लिए सलाह दी जाती है कि निवेश कई स्टॉक्स में किया जाए। हालांकि कम रकम के साथ मार्केट में निवेश करने वालों के लिए कई स्टॉक्स में निवेश आसान नहीं है। ऐसे में आम निवेशकों को छोटी कीमत स्तर पर कारोबार कर रहे अच्छे स्टॉक्स पर नजर रखने से फायदा हो सकता है। मनी भास्कर आज आपको बता रहा है 100 रुपए कीमत स्तर से कम के स्टॉक्स के बारे में जो आपको लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।

 100 रुपए से कम शेयरों में क्यों निवेश है फायदे मंद 

 कम कीमत के स्तरों पर कारोबार कर रहे स्टॉक्स में निवेश से कई फायदे होते हैं। निवेशक छोटी रकम में भी कई स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ सकता है। इससे जोखिम का स्तर कम हो जाता है। वहीं आम निवेशक बेहद छोटी छोटी रकम के साथ भी इन शेयरों में नियमित निवेश कर सकते हैं। जिससे औसत बेहतर होता है और रिटर्न बढ़ जाता है।


आज के मुनाफा वाले स्टॉक जानने  के लिए अभी क्लिक करे और फ्री ट्रायल पाए।
 
Today's Breaking Updates & Trials visit our sites 
                                                                                                                                          OR


2 comments:

  1. Daily live updates on stock market is required to gain for the traders of stock market. Epic Research offers such live stock market news for traders. Contact Epic Research for more updates.

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete

Tricks and Tips