घरेलू
बाजार में सोना
हल्की बढ़त दिखा
रहा है। लेकिन
ग्लोबल मार्केट में
ये पिछले एक
महीने के निचले
स्तर पर है।
सोने में बेहद
छोटे दायरे में
कारोबार हो रहा रहा
है। हालांकि चांदी
में तेजी आई
है। दरअसल चांदी
को आज बेस
मेटल्स से सपोर्ट
मिला है। फिलहाल
एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी
की बढ़त के
साथ 30990 रुपये पर कारोबार कर
रहा है। चांदी
0.5 फीसदी
की तेजी के
साथ 43855 रुपये पर कारोबार कर
रही है।
कल
की गिरावट के
बाद आज घरेलू
बाजार में कॉपर
और निकेल समेत
सभी मेटल का
दाम बढ़ गया
है। हालांकि गौर
करने वाली बात
ये है कि
इस पूरे हफ्ते
के दौरान कॉपर
और निकेल में
भारी गिरावट देखने
को मिली है।
एमसीएक्स पर कॉपर 0.7 फीसदी
की मजबूती के
साथ 310 रुपये पर
कारोबार कर रहा है।
निकेल 0.75 फीसदी की
तेजी के साथ
661.6 रुपये
पर कारोबार कर
रहा है। एल्युमिनियम में
0.5 फीसदी,
लेड में 0.6 फीसदी
और जिंक में
0.75 फीसदी
की बढ़त दिख
रही है।
आज के मुनाफा वाले कॉल जानने के लिए अभी क्लिक करे और फ्री ट्रायल पाए।
Stock market updates should be live to take right decision on investment. Epic Research conveys analyzed trading tips and live stock market updates for the traders.
ReplyDelete