Wednesday, August 24, 2016

Commodity Updates - कच्चे तेल में गिरावट, क्या करें , आज कहां लगाएं दांव





कल जारी हुए एपीआई के आंकड़ों में कच्चे तेल का भंडार करीब 35 लाख बैरल बढ़ गया है। जो पिछले चार महीने में सबसे ज्यादा बढ़त है। ऐसे में क्रूड की कीमतों पर लगातार दबाव बना हुआ है। आज ईआईए की भी इन्वेंट्री रिपोर्ट आएगी और इससे पहले ब्रेंट पचास डॉलर के नीचे है। जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड में 48 डॉलर के नीचे करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।

सोने में भी सुस्ती छाई हुई है ये लगातार दो दिनों से 1340 डॉलर के नीचे बना हुआ है और इसके साथ घरेलू बाजार में चांदी की कीमतों पर भी दबाव है। भारी इंपोर्ट ड्यूटी की वजह से सोने की जमकर तस्करी हो रही है। सूत्रों के मुताबिक तस्करी वाला सोने का अलग से ग्रे मार्केट डेवलप हो रहा है और इससे सरकार के साथ-साथ गोल्ड रिफाइनरियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

घरेलू बाजारों में एमसीएक्स पर सोने का अक्टूबर वायदा 0.18 फीसदी गिरावट के साथ 31312 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी का सितंबर वायदा 0.19 फीसदी टूटकर 44410 के स्तर पर गया है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल का सितंबर वायदा 1.6 फीसदी फिसलकर 3186 रुपये के स्तर पर गया है। जबकि नैचुरल गैस के अगस्त वायदे में 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 185 रुपये के ऊपर कारोबार हो रहा है। 
 

आज के मुनाफा वाले कॉल  जानने  के लिए अभी क्लिक करे और फ्री ट्रायल पाए।
 
Today's Breaking Updates & Trials visit our sites 
                                                                                                                                          OR

1 comment:

Tricks and Tips