एक
महिने के ऊपरी
स्तर पर जाने
के बाद कच्चे
तेल में फिर
से गिरावट शुरु
हो गई है।
कल ब्रेंट का
दाम 48 डॉलर के
पार चला गया
था। अब इसमें
करीब 0.5 फीसदी नीचे
कारोबार हो रहा है।
दरअसल ओपेक में
प्रोडक्शन कटौती को लेकर
फिर से चर्चा
होने लगी है।
आज एपीआई की
इन्वेंट्री रिपोर्ट भी आने वाली
है। इस बीच
सोने में भी
तेजी आई है।
दरअसल
अमेरिका के कमजोर आंकड़ों के
बाद डॉलर में
गिरावट आई है।
ऐसे में सोने
को काफी सपोर्ट
मिला है। ग्लोबल
मार्केट में चांदी का
दाम भी करीब
0.5 फीसदी
बढ़ गया है।
लेकिन चीन की
कमजोर मांग के
अनुमान से कॉपर
में सुस्ती बरकारार है।
एलएमई पर ये
पिछले एक महीने
के निचले स्तर
पर कारोबार कर
रहा है। डॉलर
में कमजोरी के
बावजूद कॉपर को
कोई खास सपोर्ट
नहीं है।
एमसीएक्स पर कच्चा तेल एक महीने के ऊपरी स्तर पर है। कच्चा तेल करीब 2.4 फीसदी उछलकर 3042 रुपये के भाव पर आ गया है। वहीं क्रूड पाम ऑयल 3 फीसदी की उछाल के साथ 561.30 रुपये के स्तर पर आ गया है। एमसीएक्स पर सोना 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 31350 के भाव पर आ गया है। और चांदी 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 46440 रुपये के भाव पर आ गई है।
Today's Breaking Updates & Trials visit our sites
OR
Commodity Mcx Oil rates strike 5 week highs on Monday, picking 10% or mor e in a 3 day rally as speculation intensified over potential producer action to support rates amid a crude oversupply. Data from market intelligence firm Genscape estimating a draw of more than 350,000 barrels at the Cushing, Oklahoma delivery point for U. S. crude futures past week added to the bullish sentiment, said traders who saw the data. Separately, a Reuters poll showed entire U.S. crude inventories may have droped too past week. Outlook We anticipate crude oil rates to trade optimistic on the back of speculation intensified over possible producer action to support rates amid a crude Oil oversupply. Share Shoppe Offering Open Lowest Brokerage Share Trading Account with Good Trading Limits.
ReplyDeleteBOOK FULL PROFIT IN BANKNIFTY 19000 CALL, T2 ACHIEVED
ReplyDeleteStock Futures Tip