Monday, May 2, 2016

Stock Trading Tips - रिटर्न के रेस में सेंसेक्स से आगे मिडकैप, इन छोटे स्टॉक्स में निवेश के मौके


More Breaking Updates visit our sites 

नई दिल्ली।  बड़े शेयरों के मुकाबले छोटे स्टॉक्स पर निवेशकों का भरोसा लगातार बना हुआ है। पिछले एक महीने के दौरान सेंसेंक्स और निफ्टी का रिटर्न मिडकैप इंडेक्स से कम रहा है। बेहतर नतीजों के अनुमान को देखते हुए इस बात की संभावना काफी है कि चुनिंदा मिडकैप स्टॉक्स में आगे भी बढ़त देखने को मिलेगी। 

निफ्टी से बेहतर मिडकैप इंडेक्स का प्रदर्शन 
पिछले एक महीने के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी के मुकाबले मिडकैप इंडेक्स का रिटर्न ज्यादा रहा है। पिछले एक महीने में निफ्टी 3.3 फीसदी और सेंसेक्स करीब 2.8 फीसदी बढ़ा है। वहीं इस दौरान मिडकैप इंडेक्स 7.64 फीसदी बढ़ा है। पिछले एक महीने के दौरान निफ्टी में शामिल शेयरों में 16 फीसदी तक बढ़त देखने को मिली है। वहीं 10 शेयर 10 फीसदी से ज्यादा बढ़े हैं। वहीं 9 शेयरों का रिटर्न निगेटिव रहा है। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में शामिल शेयरों में 31 फीसदी तक बढ़त देखने को मिली है। वहीं 32 शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। यानी निफ्टी के 20 फीसदी शेयरों के मुकाबले मिडकैप इंडेक्स के 30 फीसदी से ज्यादा शेयरो में तेजी देखने को मिली है। वहीं कई ऐसे मिडकैप शेयर मौजूद हैं जिसमें आगे भी बढ़त की उम्मीद है। मनीभास्कर आपको बता रहा है ऐसे छोटे स्टॉक्स जिसमें आप निवेश कर सकते हैं।

 दीवान हाउसिंग फाइनेंस (मौजूदा स्तर, लक्ष्य 270)
 ब्रोकिंग फर्म एंजेल ब्रोकिंग ने मिडकैप कंपनी दीवान हाउसिंग फाइनेंस में निवेश की सलाह दी है। शेयर के लिए ब्रोकिंग फर्म ने 270 का लक्ष्य दिया है। ब्रोकिंग फर्म ने अनुमान दिया है कि आने वाले समय में मिडिल और लो इनकम ग्रुप की तरफ से घरों की मांग बढ़ने से कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट फाइनेंशियल ईयर 2015 से 2018 के बीच 20 फीसदी के कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट से बढ़ सकता है। इसके साथ ही लोन बुक के बेहतर रहने का भी उम्मीद जताई गई है। आगे जानिए और किन शेयरों में कर सकते हैं निवेश

No comments:

Post a Comment

Tricks and Tips