Friday, May 6, 2016

Stock Trading Tips - निफ्टी के ये 20 स्टॉक्स अब हुए महंगे, पोर्टफोलियो में बदलाव का सही समय .


Today's Breaking Updates visit our sites 

नई दिल्ली। निफ्टी-50 में शामिल बड़ी कंपनियों आयशर मोटर्स, अल्ट्राटेक, हिंडाल्को, अरबिंदो फार्मा, टाटा स्टील, भेल, बैंक ऑफ बड़ौदा और अंबुजा सीमेंट के स्टॉक्स अब मंहगे हो गए है। ये सभी स्टॉक्स अपने लॉन्ग टर्म एवरेज प्राइस अर्निंग्स मल्टीपल के 40-120 फीसदी से ज्यादा पर ट्रेड हो रहे हैं। ऐसे में इन्वेस्टर्स इन स्टॉक्स से निकलकर डाबर, हेक्सावेयर, सन फार्मा, सोमानी सिरामिक्स और एल्कॉन इंजीनियरिंग को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते है।  

ये स्टॉक्स अब हुए महंगे

 ट्रेडर्स के पसंदीदा स्टॉक्स आयशर मोटर्स, अल्ट्राटेक, हिंडाल्को, अरबिंदो फार्मा, टाटा स्टील, भेल, बैंक ऑफ बड़ौदा और अंबुजा सीमेंट अपने लॉन्ग टर्म एवरेज प्राइस अर्निंग्स मल्टीपल के 40-120 फीसदी ज्यादा पर ट्रेड हो रहे हैं। वहीं, बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी फाइनेंशियल ईयर 2017 के 17.4 गुने अर्निंग्स पर (ईपीएस) और फाइनेंशियल ईयर 2018 के लिए 14.5 गुने पर ट्रेड कर रहा है। इससे इनका वैल्यूएशन ज्यादा होने का पता चलता है। 

 टार्गेट के ऊपर पहुंचे निफ्टी के 20 स्टॉक्स 

 ब्रोकरेज हाउसेज की रिपोर्ट के मुताबिक निफ्टी के 50 में से 9 स्टॉक्स पिछले एक महीने में जारी टारगेट प्राइस के मुकाबले 10-42 फीसदी ऊपर ट्रेड हो रहे हैं। आयशर मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंडाल्को और टाटा स्टील ऐसे 20 स्टॉक्स इस लिस्ट में शामिल है। जो कि अपनी फेयर वैल्यू से 42 फीसदी ज्यादा पर ट्रेड हो रहे है। 

 निफ्टी के ये 10 स्टॉक्स टार्गेट प्राइस के नीचे 

 ब्रोकरेज हाउस सीएलएसके रिपोर्ट के मुताबिक 10 स्टॉक ऐसे हैं, जो अपने टार्गेट प्राइसेज के मुकाबले 10 फीसदी तक नीचे ट्रेड कर रहे हैं। इनमें ल्यूपिन, मारुति, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं। इन्वेस्टर्स अब कौन से स्टॉक्स को कर रहे है शामिल....

No comments:

Post a Comment

Tricks and Tips