Tuesday, May 3, 2016

SBI ने होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन किया सस्ता, घटेगी EMI.


More Breaking Updates visit our sites 
 

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने बड़ी राहत दी है। बैंक ने एक मई से होम लोन, कार लोन, टू व्हीलर लोन, एजुकेशन लोन, गोल्ड लोन आदि दूसरे पर्सनल लोन सेगमेंट के लोन पर इंटरेस्ट घटा दिए हैं। बैंक के इस कदम से नए कस्मटर के साथ-साथ पुराने कस्टमर को भी फायदा होगा। बैंक ने इसके तहत अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) को 9.20 फीसदी से घटाकर 9.15 फीसदी कर दिया है। MCLR कम होने से बैंक के सभी तरह के लोन जिसमें गोल्ड लोन, पर्सनल लोन आदि शामिल हैं, अब सस्ते हो गए हैं।

होम लोन का नया रेट। 
...

Read more at: http://money.bhaskar.com/news-cppst/MON-PERS-PFB-sbi-cut-the-interest-rate-of-home-loan-car-loan-and-other-personal-loan-5313924-NOR.html
 
बैंक ने होम लोन कस्टमर के लिए इंटरेस्ट रेट 9.45 फीसदी से घटाकर 9.40 फीसदी कर दिया है। जबकि महिला कस्टमर के लिए इंटरेस्ट रेट 9.40 फीसदी से घटाकर 9.35 फीसदी कर दिया है. 

 

...

Read more at: http://money.bhaskar.com/news-cppst/MON-PERS-PFB-sbi-cut-the-interest-rate-of-home-loan-car-loan-and-other-personal-loan-5313924-NOR.html

नोट- अगर आपने 20 लाख रुपए का होम लोन 20 साल के लिए लिया है, तो आपकी ईएमआई मे नए रेट के अनुसार हर महीने 65 रुपए की बचत होगी।...  

कार लोन का नया रेट  

बैंक ने इसी तरह कार लोन में भी 0.05 फीसदी की कटौती कर दी है। बैंक कार लोन 9.75 फीसदी के इंटरेस्ट पर देगा। जबकि महिला कस्टमर को 9 . 7   फीसदी पे लोन  देगा। 


एजुकेशन लोन पर राहत  

बैंक ने इसी तरह एजुकेशन लोन में भी 0.05 फीसदी कटौती की है। बैंक अब 11.20 फीसदी की जगह 11.15 फीसदी पर 7.50 लाख रुपए तक का एजुकेशन लोन देगा। जबकि 7.5 लाख रुपए से ज्यादा के लोन पर 10.85 फीसदी पर लोन देगा।... 


  पुराने ग्राहक ऐसे उठा सकते हैं फायदा 
एसबीआई के नए इंटरेस्ट रेट एक अप्रैल से लागू मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंडिंग रेट (MCLR) फॉर्मूले के आधार पर लागू होंगे। ऐसे में बैंक के जो कस्टमर पुराने हैं, और उनका लोन बेस रेट के आधार पर हैं, उन्हें नए रेट का फायदा लेने के लिए अपना लोन शिफ्ट कराना होगा। इसके लिए वह बैंक से संपर्क कर एक तय फीस चुकाने के बाद नए इंटरेस्ट रेट का फायदा उठा सकेंगे।
...

Read more at: http://money.bhaskar.com/news-cppst/MON-PERS-PFB-sbi-cut-the-interest-rate-of-home-loan-car-loan-and-other-personal-loan-5313924-NOR.html

No comments:

Post a Comment

Tricks and Tips